ऑर्टिकल 370- आखिरकार पाकिस्तान ने मान ली हार, विदेश मंत्री का बड़ा बयान

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के निजी हित भारत से है, उन्होने वहां अरबों का निवेश कर रखा है।

New Delhi, Aug 13 : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद अखिरकार पाकिस्तान ने भी हार मान ली, पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाक को समर्थन मिलना मुश्किल है, आपको बता दें कि मोदी सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वो समर्थन के लिये दर-दर भटक रहा है, लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।

Advertisement

क्या कहा कुरैशी ने
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि यूएन सुरक्षा परिषद में हमें समर्थन मिलना मुश्किल है, हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिये, पाकिस्तानी और कश्मीरियों को ये जानना चाहिये, कि कोई भी आपकी मदद के लिये खड़ा नहीं है, आपको खुद ही जद्दोजहद करनी होगी, जज्बात उभारना आसान है, बायें हाथ का काम है मुझे दो मिनट लगेंगे, लेकिन मसले को आगे ले जाना कठिन है, सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं, कोई भी वीटो का इस्तेमाल कर सकता है।

Advertisement

भारत के साथ यूएनएससी
शाह महमूद कुरैशी ने आगे बोलते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के निजी हित भारत से है, उन्होने वहां अरबों का निवेश कर रखा है, ऐसे में वो पाकिस्तान का साथ देंगे, ये बेहद मुश्किल है, हालांकि कुरैशी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के मुद्दे को हर मंच पर उठा रहा है, उनके लिये लड़ रहा है।

Advertisement

कश्मीरियो के लिये लड़ाई
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कुरैशी बकरीद के मौके पर कश्मीरियों को एकजुट करने के लिये पाक के कब्जे वाली कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में रविवार की रात ही पहुंच गये थे, जहां उन्होने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर कहा कि कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, उन्होने कहा कि इमरान खान ने अपनी व्यापक कोशिशों से तुर्की, ईरान और इंडोनेशिया समेत विश्व के नेताओं से संपर्क किया है, और कश्मीर मुद्दे पर समर्थन मांगा है।