रोहित शर्मा को बाहर कर सकते हैं विराट कोहली, इस क्रिकेटर को देंगे ‘तरजीह’

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर दो मजबूत बल्लेबाज हैं, लेकिन समस्या उसके बाद शुरु होती है।

New Delhi, Aug 21 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान विराट कोहली के लिये आसान नहीं होगा, क्योंकि 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरने की सूरत में रोहित शर्मा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को बाहर बिठाना होगा, अगर टीम इंडिया चार गेंदबाजों के साथ उतरती है, तो फिर दोनों को टीम में जगह मिल सकती है, अगर फॉर्म के लिहाज से देखें, तो रोहित को टीम में जगह मिल सकती है, जबकि टीम के उपकप्तान हैं, ऐसे में उन्हें मौका नहीं देना ठीक नहीं माना जाएगा।

Advertisement

टीम इंडिया की रणनीति
टीम इंडिया साढे सात महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने उतरेगी, प्लेइंग इलेवन को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री पहले टेस्ट मैच के लिये अतिरिक्त 6ठें बल्लेबाज या पांच गेंदबाज के साथ उतरते हैं, अगर टीम प्रबंधन परंपरागत रणनीति से चलती है, तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे, हालांकि ये नहीं भूलना चाहिये, कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में नहीं चुना गया था, हनुमा विहारी ने पारी की शुरुआत की थी।

Advertisement

मिडिल ऑर्डर है कमजोर
पुजारा और विराट कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर दो मजबूत बल्लेबाज हैं, लेकिन समस्या उसके बाद शुरु होती है, 6ठें पर ऋषभ पंत सातवें पर पंड्या की गैरमौजूदगी में रविन्द्र जडेजा आ सकते हैं, ऐसे में नंबर पांच के लिये अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनना होगा।

Advertisement

किसे मिलेगी जगह
रोहित ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया था, तो प्रैक्टिस मुकाबले की पहली पारी में भी उन्होने अच्छी बल्लेबाजी, रहाणे ने दूसरी पारी में रन बनाये, हालांकि वो बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, यहां तक कि काउंटी क्रिकेट खेलते हुए भी उन्होने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, इन दोनों को चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति के साथ मौका दिया जा सकता है, ऐसे में तीन तेज गेंदबाज बुमराह, शमी और ईशांत के साथ अश्विन या कुलदीप में से एक स्पिनर को मौका दिया जा सकता है, जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम में रहेंगे।