50 से ज्यादा बल्लेबाजी औसत, 60 विकेट, इसके बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पानी पिला रहा ये धुरंधर

आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हैरानी जाहिर की।

New Delhi, Aug 23 : एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ने कई क्रिकेट दिग्गजों और फैंस को हैरान कर दिया, कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दो बड़े मैच विनर को टीम से बाहर रखा, टीम इंडिया प्रबंधन के इस फैसले पर सुनील गावस्कर और अजय जडेजा जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने हैरानी जाहिर की, विराट ने जडेजा के रुप में सिर्फ एक स्पिनर को टीम में शामिल किया है, जबकि अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया।

Advertisement

अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने सिर्फ 21.85 के औसत से 60 विकेट हासिल किये हैं, उन्होने एक पारी में 4 बार 5 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी किया है, इतना ही नहीं कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन बल्ले से भी हल्ला बोलते हैं, उन्होने 50.18 के औसत से 552 रन बनाये हैं, जिसमें शतक भी शामिल है, इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद अश्विन पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी हैं, वो भारतीय खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं।

Advertisement

गावस्कर हैरान
आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हैरानी जाहिर की, उन्होने कहा कि इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद अश्विन को टीम से बाहर करना सच में हैरान करने वाला है, पता नहीं टीम प्रबंधन ने क्या रणनीति बनाई है।

Advertisement

रोहित को भी मौका नहीं
सिर्फ अश्विन ही नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी बेंच पर बैठाया गया है, जिसके क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं, अजय जडेजा ने कमेंट्री करते हुए कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी को बाहर बिठाना ठीक नहीं है, रोहित ने अभी हाल ही में आईसीसी विश्वकप में 5 शतक ठोंके थे, जिसके बाद पूर्व कप्तान गांगुली ने टेस्ट में भी बतौर ओपनर उन्हें मौका देने की बात कही थी, पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग और पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने भी रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह देने की वकालत की थी। लेकिन विराट ने उन्हें टीम से बाहर रखा।