एंटीगा टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने बचाई लाज, शतक से चूके

बारिश की वजह से मैच करीब आधे घंटे की देरी से शुरु हुई, कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

New Delhi, Aug 23 : टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज कुछ खास नहीं रहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह फेल रहा, हालांकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने संघर्ष किया, जिससे टीम की लाज बची, पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना चुकी है, विकेटकीपर ऋषभ पंत 12 रन और रविन्द्र जडेजा 03 रन क्रीज पर डटे हए हैं, वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज कीमार रोच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये।

Advertisement

देर से मैच शुरु
बारिश की वजह से मैच करीब आधे घंटे की देरी से शुरु हुई, कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन मयंक सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये, इसके बाद पुजारा भी दो रन बनाकर चलते बने, टीम इंडिया 7 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन सबसे बड़ा झटका कप्तान विराट के रुप में लगा, कोहली 9 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद राहुल और रहाणे के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई, राहुल बदकिस्मत रहे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, उन्होने 44 रनों की पारी खेली।

Advertisement

रहाणे ने बचाई लाज
राहुल के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने पारी को आगे बढाया, दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 82 रन जोड़े, विहारी ने 32 रनों का योगदान दिया, इसके बाद रहाणे भी 81 के स्कोर पर आउट हो गये, तब टीम इंडिया का स्कोर 175 रन था, इसके बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल रखा है, उनका साथ रविन्द्र जडेजा दे रहे हैं।

Advertisement

5 साल बाद इतनी खराब शुरुआत
आपको बता दें कि 2014 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पहली पारी में इतनी खराब शुरुआत हुई हो, भारत ने 5 साल पहले 8 ओवर में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवाये थे, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था, तब टीम सिर्फ 152 रनों पर सिमट गई थी, हालांकि इस बार रहाणे की संघर्षपूर्ण पारी की वजह से टीम 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है।