INX मीडिया केस- ED के दावे से खलबली, इतने देशों में फैली है चिदंबरम की संपत्ति

सुप्रीम कोर्ट में दायर एफिडेविट में जांच एजेंसी ने दावा करते हुए कहा है कि चिदंबरम के कई देशों में बैंक खाते हैं।

New Delhi, Aug 27 : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम की संपत्ति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में फैली हुई है, ईडी का दावा है कि चिदंबरम विदेशों में संपत्ति को बेचने और विदेशी बैंक खातों को बंद करने के सबूत से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं, आपको बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम इन दिनों सीबीआई की गिरफ्त में हैं।

Advertisement

12 देशों में प्रॉपर्टी
सुप्रीम कोर्ट में दायर एफिडेविट में जांच एजेंसी ने दावा करते हुए कहा है कि चिदंबरम के कई देशों में बैंक खाते हैं, ईडी के मुताबिक चिदंबरम और केस के सह आरोपियों के 12 देशों में संपत्ति है, ये देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्रिटिश वर्जिन, आईसलैंड, फ्रांस, मलेशिया, मोनाको, फिलीपींस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और श्रीलंका है, इन देशों में प्रॉपर्टी के साथ ही बैंक खाते भी हैं, इन सबने शेल कंपनियों के जरिये इन देशों के बैंक खातों में लेन-देन का काम किया है।

Advertisement

नियमों का उल्लंघन
सीबीआई ने कहा है कि आईएनएक्स मीडिया ने गलत तरीके से एफडीआई वसूल की है, जो कि एफआईपीबी के नियमों का उल्लंघन है, चिदंबरम की वजह से आईएनएक्स मीडिया को गलत तरीके से फायदा पहुंचा, इसके बाद कंपनी ने दूसरी कंपनियों को भी पैसा दिया, सीबीआई ने बताया कि लगभग 5 मिलियन डॉलर कार्ति चिदंबरम से जुड़ी कंपनियों को दिया गया ।

Advertisement

30 अगस्त तक बढी हिरासत
मालूम हो कि पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत को 4 दिन के लिये और बढा दिया गया है, अब उन्हें 30 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया था।