रोहित शर्मा को टीम में क्यों नहीं दी जगह, कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान

पहले टेस्ट मैच में अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी, जिस पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई थी।

New Delhi, Aug 27 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा को टीम में जगह ना दिये जाने के फैसले का बचाव किया है, कोहली ने कहा कि उन्हें पता है कि टेस्ट मैच के लिये चुनी गई अंतिम 11 खिलाड़ियों की टीम पर गंभीर चर्चा हो सकती है, लेकिन सभी फैसले टीम हितों को ध्यान में रखकर किये जाते हैं, भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से बड़ी जीत हासिल की, इस मुकाबले में अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी, जिस पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई थी।

Advertisement

जडेजा ने उपयोगिता साबित की
टीम में जगह पाने वाले इकलौते स्पिनर गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने अपनी उपयोगिता साबित की, जड्डू ने पहली पारी में अर्धशतक जमाने के साथ दो विकेट हासिल कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया, विराट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम सब चर्चा करके तय करते हैं, टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ क्या होगा, अंतिम 11 पर हमेशा चर्चा हो सकती है, लेकिन लोगों को पता है कि ये टीम के हित में है।

Advertisement

रोहित की जगह विहारी
हिटमैन रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम में जगह दी गई, इस फैसले को भी विराट से सही कहा, आंध्र के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 93 रन बनाये थे, उन्होने पहली पारी में भी 32 रन बनाये थे, और बल्लेबाजी में सहज दिखे, विराट ने कहा कि हनुमा को इसलिये जगह दी गई क्योंकि टीम संयोजन के लिये ये जरुरी थी, कई बार ओवर रेट को पूरा करने के लिये कामचलाऊ गेंदबाजों की जरुरत पड़ती है।

Advertisement

बुमराह के वर्कलोड का प्रबंधन जरुरी
सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह जबरदस्त फॉर्म में हैं, विराट कोहली मे उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन जरुरी है, इसलिये वो विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों में नहीं खेले, जब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है, तब तक वो हमारे मुख्य खिलाड़ियों में एक रहेंगे।

रहाणे की जमकर तारीफ
विराट कोहली ने 80 और 102 रनों की पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की, उन्होने कहा कि जिंक्स (रहाणे) दोनों पारियों में शानदार रहे, केएल और विहारी ने भी शानदार बल्लेबाजी की, हमें मैच में तीन चार बार वापसी करनी पड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हम सकारात्मक रुप से आगे बढे हैं।