भारतीय वायुसेना को मिलने जा रहा है नया बम, पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने

भारतीय वायुसेना को ये बम उस समय मिलने जा रहा है, जब अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

New Delhi, Aug 29 : भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होने जा रहा है, वायुसेना को जल्द ही अब स्पाइस 2000 बम का बंकर बस्टर वर्जन मिल जाएगा, जिसके बाद पाक को मुंहतोड़ जबाव देने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, बताया जा रहा है कि ये बम वायुसेना को अगले महीने सितंबर में मिल जाएगा, फ्रांस की ओर से मिलने वाले इस बम के लिये भारत ने तीन सौ करोड़ रुपये की डील पर हस्ताक्षर किये हैं, रिपोर्ट के अनुसार ये काफी आधुनिक और विध्वंसक बम हैं, जो किसी भी सेना की ताकत में काफी इजाफा कर सकते हैं।

Advertisement

बच नहीं पाएगा दुश्मन
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जो बम फ्रांस से खरीदे जा रहे हैं, वो बंकर बस्टर वर्जन है, इसकी स्टैंडऑफ रेंज करीब 60 किमी तक होती है, इनकी खासियत ये है कि इनमें एडऑन किट लगा होता है, साथ ही ये गिरने के बाद भी अपने लक्ष्य को खोज कर ध्वस्त करने में माहिर होते हैं, इस बम की मार से दुश्मन का बचना नामुमिकन होता है।

Advertisement

बालाकोट में इस्तेमाल दूसरा वर्जन
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पाक के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसमें स्पाइस बम के ही दूसरे वर्जन का इस्तेमाल किया गया था, वो इजरायली एम्यूनेशन का भेदक वर्जन था।

Advertisement

वायुसेना की ताकत बढेगी
भारतीय वायुसेना को ये बम उस समय मिलने जा रहा है, जब अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वो बार-बार युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है, ऐसे समय में वायुसेना की ताकत इस बम से बढेगा, क्योंकि अगर पाक ने कुछ भी नापाक हरकत करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना जबाव देने के लिये तैयार है।