हुड्डा की करीबी विधायक बीजेपी में शामिल, भरे मंच पर फिसली जुबान, प्रधानमंत्री के लिये कही ऐसी बात

वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
शारदा राठौर 2014 में ही बीजेपी में शामिल होना चाहती थी, लेकिन तब उनकी बात नहीं बन पाई थी।

New Delhi, Aug 29 : हरियाणा के बल्लभगढ से दो बार कांग्रेस विधायक और मुख्य संसदीय सचिव रह चुकी शारदा राठौर ने बीजेपी के दामन थाम लिया है, राजनीति की कुशल खिलाड़ी खिलाड़ी मानी जाने वाली शारदा ने पलवल में सीएम मनोहर लाल खट्टर की सभा में बीजेपी की सदस्यता ली, ये कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है, सभा के दौरान शारदा की जुबां फिसल गई, उन्होने नरेन्द्र मोदी मोदी की जगह मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बता दिया, उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

2014 में ही बीजेपी ज्वाइन करना चाहती थी
शारदा राठौर 2014 में ही बीजेपी में शामिल होना चाहती थी, लेकिन तब उनकी बात नहीं बन पाई थी, इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की करीबी होने की वजह से अशोक तंवर से भी उऩकी बात नहीं बन रही थी, जिसकी वजह से 2014 में उन्हें कांग्रेस से टिकट गंवाना पड़ा, शारदा राठौर 2004 और 2009 में बल्लभगढ से कांग्रेस विधायक रह चुकी है, वो पहले कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष भी थी।

Advertisement

17 विधायकों का इस्तीफा
आपको बता दें कि दल बदलने की कोशिश में प्रदेश भर में अब तक 17 विधायकों ने इस्तीफा दिया है, राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब 17 विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया हो, यहां विधानसभा में इस बार 18 विधायकों की सीटें खाली हो गई है, ये पहली बार होगा, जब इतने विधायकों की खाली सीटों वाली विधानसभा भंग होगी।

Advertisement

बीजेपी ज्वाइन कर रहे
इस्तीफा देने वाले ज्यादातर विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, सबसे ज्यादा नुकसान इनेलो को हुआ है, 2014 विधानसभा चुनाव में इनेलो को 19 सीटें मिली थी, लेकिन अब उनके पास 3 विधायक ही रह गये हैं, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, वेद नारंग और ओम प्रकाश बरवा शामिल हैं, बीजेपी ने 2014 में 47 सीटें जीती थी, लेकिन अब उनके पास 59 सीटें है, राज्य में एक विधायक का निधन हो चुका है, जो इनेलो से ही थे।

https://twitter.com/Mani_d_Gamer/status/1166940035884568576

Advertisement