केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर मुकेश अंबानी का आया शानदार बयान, कह दी बड़ी बात

‘हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है । जब नरेंद्र मोदी सरकार ने मई, 2014 में पहला कार्यकाल संभाला था उस समय अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी । पिछले पांच साल के दौरान चीजें काफी सुधरी हैं।’

New Delhi, Sep 02: मुकेश अंबानी ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए । मौका था गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह का, जहां अमित शाह बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे थे । मुकेश अंबानी यहां अमित शाह की तारीफ पर तारीफ करते रहे । देश का सच्‍चा कर्मयोगी बताते हुए उन्‍होने शाह को सही मायने में लौह पुरुष भी बता दिया । वहीं अमित शाह ने भी छात्रों को संबोधित किया और अपनी सरकार के कामों और भविष्‍य की योजनाओं के बारे में बातें की ।

Advertisement

मुकेश अंबानी ने कहा
मुकेश अंबानी ने की गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश को अब सहीमायने में लौह पुरुष मिल गया है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गृहमंत्री अमित शाह  को सच्चा कर्मयोगी भी बताया । उन्‍होने गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में अमित शाह के लिए कहा- ‘अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी है । आप सही मायने में हमारे देश के लौह पुरुष हैं, आपके जैसे लीडर को पाकर गुजरात और अब भारत धन्य है।’

Advertisement

अमित शाह के सामने की उनकी तारीफ
बड़ी बात ये कि जिस वक्त मुकेश अंबानी ने अमित शाह की तारीफ की, उस वक्त वो वहीं मौजूद थे । अंबानी ने आगे कहा – भारत अब सुरक्षित हाथों में है  । अपनी महत्वाकांक्षाओं को कम न करें । बड़े सपने देखने से न रोकें । उम्मीद करें कि कल का भारत आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करेगा ।’

Advertisement

अमित शाह बोले- देश सुधार की ओर
वहीं गांधीनगर से सांसद अमित शाह ने यहां अपने अपने भाषण में कहा – ‘भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है । जब नरेंद्र मोदी सरकार ने मई, 2014 में पहला कार्यकाल संभाला था उस समय अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी । पिछले पांच साल के दौरान चीजें काफी सुधरी हैं।’ शाह ने कहा –  ‘2019 में आज मैं यह कह सकता हूं कि हमारी वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है । प्रधानमंत्री ने कहा है कि आर्थिक दृष्टि से भारत को दुनिया का तीसरा सबसे आधुनिक राष्ट्र बनाया जाएगा और हम इसके लिए सूक्ष्म योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’