UN बैठक से पहले कश्मीर को सुलगाने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान, लश्कर ने लगाये पोस्टर

कश्मीर – खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार आने वाले दिनों में सीमापार से गोलीबारी बढने की आशंका जाहिर की गई है।

New Delhi, Sep 06 : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है, पाक कश्मीर में दहशत फैलाने की साजिश में लगा हुआ है, दुनिया भर में कश्मीर के मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तानियों को कश्मीर घाटी में शांति रास नहीं आ रही है, खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले पाक जम्मू-कश्नीर की ओर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिये अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हिंसा बढाने की नापाक कोशिश में लगा हुआ है।

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार आने वाले दिनों में सीमापार से गोलीबारी बढने की आशंका जाहिर की गई है, पाक भारत का ध्यान भटकाने के लिये नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तेजी से गोलीबारी करने वाला है, पाक का मकसद है कि किसी भी तरह भारत का ध्यान कश्मीर से हटे, ताकि पाक आतंकियों को वहां दाखिल कर सके, एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद से भारतीय सुरक्षाबलों को नियंत्रण रेखा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के अंदर भी सतर्क रहने को कहा गया है।

Advertisement

यूएन की बैठक
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक इसी महीने 17 सितंबर से शुरु हो रही है, जिसमें अधिकतर देशों के नेता शामिल होंगे, पाक दुनियाभर के देशों के सामने ये साबित करने के फिराक में है, कि जम्मू-कश्मीर के हालात अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से बदतर हो गये हैं, मोदी सरकार की ओर से पिछले महीने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाये जाने के बाद से पाक दुनिया भर के देशों के सामने अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे कहीं भी कामयाबी नहीं मिली।

Advertisement

कश्मीर के लोगों को डरा रहा लश्कर
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन को कश्मीर की शांति रास नहीं आ रही है, लश्कर ने एक बार फिर से घाटी में दहशत का माहौल बनाये के लिये पोस्टर्स लगवाये हैं, इन पोस्टर्स में कहा गया है कि जो भी कश्मीरी मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं, वो गद्दार हैं, लश्कर ने ऐसा करने वालों के लिये चेतावनी भी जारी की है, पोस्टर्स पर लिखा है, कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले, ना ही सड़क पर गाड़ियां दिखाई दे, ऐसा कहा गया है कि ऐसा करने से मीडिया में गलत संदेश जा रहा है, लश्कर ने चेतावनी दी है कि जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।