वेस्टइंडीज दौरे के बाद रवि शास्त्री को बड़ा ईनाम, बढ सकती है तनख्वाह, अब विराट से भी पाएंगे ज्यादा पैसा

मुख्य कोच रवि शास्त्री के अलावा टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की सैलरी में भी अच्छा इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।

New Delhi, Sep 09 : आईसीसी विश्वकप में सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार जीत हासिल की, जिसका ईनाम टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को मिलने वाला है, उनकी सैलरी में बीस फीसदी का इजाफा होने वाला है, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अब मुख्य कोच को 9.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे, इससे पहले सैलरी के रुप में शास्त्री को 8 करोड़ मिल रहे थे, अगले दो सालों तक रवि शास्त्री बढी हुई सैलरी के साथ टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे, इसके साथ ही शास्त्री की सैलरी कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा हो जाएगी, भारतीय कप्तान को 7 करोड़ रुपये सलाना मिलते हैं।

Advertisement

सैलरी में इजाफा
मुख्य कोच रवि शास्त्री के अलावा टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की सैलरी में भी अच्छा इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है, गेंदबाजी कोच भरत अरुण की सैलरी 3.5 करोड़ सलाना और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोड़ की सैलरी 2.5 से 3 करोड़ रुपये सलाना हो सकती है।

Advertisement

शानदार रहा कैरेबियाई दौरा
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शानदार रहा, टीम ने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज में एक भी मैच गंवाये बिना जीत हासिल की, विश्वकप के बाद टीम इंडिया का ये पहला दौरा था, जहां विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने शानदार जीत हासिल की, अब टीम के सामने अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका की है, जो 15 सितंबर से अपने भारत के दौरे का आगाज करेगी।

Advertisement

बेंच स्ट्रेंथ मजबूत
टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनका लक्ष्य युवाओं को मौका देने के साथ ही विजयी अभियान को बरकरार रखना है, कोच ने कहा कि उनकी एक नजर युवाओं पर है, तो दूसरी नजर तीनों प्रारुपों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने पर है, 57 वर्षीय शास्त्री ने कहा कि अभी उनका लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप और अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप है।