विराट-रोहित के होश उड़ाने वाले इस गेंदबाज पर आईसीसी ने लगाया 1 साल का प्रतिबंध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजी करते समय अकिला धनंजय का हाथ 4 से 17 डिग्री के बीच अनियमित रुप से घूमता है।

New Delhi, Sep 20 : आईसीसी ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, श्रीलंका की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य अकिला ने हाल ही में वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया था, धनंजय ने कुल 6 टेस्ट मैचों में 3.54 के औसत से 33 विकेट अपने नाम किये थे, जबकि 30 वनडे मैचों में 46 विकेट और 16 टी-20 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। आईसीसी ने धनंजय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है, अब अकिला 29 अगस्त 2020 तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, ऐसे में जब श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना अभियान आगे बढाएगी, तो उन्हें अकिला का साथ नहीं मिल पाएगा, अकिला का नाम वनडे मैच में विराट और रोहित समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के बाद सुर्खियों में आया था।

Advertisement

2 साल में दूसरी बार प्रतिबंध
25 वर्षीय ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर पिछले दो साल में दूसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगा है, इससे पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भी उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया था, इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले गये टेस्ट मैच में उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था, इसके बाद आईसीसी ने अपने खर्च पर उन्हें चेन्नई स्थित श्रीरामचंद्र इंस्टीट्यूट में गेंदबाजी परीक्षण के लिये भेजा।

Advertisement

निर्धारित 15 डिग्री से ज्यादा घूमता है हाथ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजी करते समय अकिला धनंजय का हाथ 4 से 17 डिग्री के बीच अनियमित रुप से घूमता है, कई गेंदों के दौरान तो वो अपना हाथ निर्धारित 15 डिग्री से ज्यादा घुमाते हैं, आईसीसी के ह्यूमन मूवमेंट विशेषज्ञ डॉक्टर एंड्रिया कुट्टी ने रिपोर्ट के नतीजे की पुष्टि की है, अब अकिला धनंजय अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम करेंगे, अब एक साल बाद ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

Advertisement

शादी के अगले ही दिन 6 विकेट
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 अगस्त 2017 को पल्लेकल में खेले गये एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 236 रन बनाये थे, जबाव में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, हालांकि 7 में से 6 विकेट अकिला ने हासिल किये थे, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का विकेट शामिल था, खास बात ये है कि अकिला अपनी शादी के अगले ही दिन ये मैच खेल रहे थे।