महाराष्ट्र- शिवसेना के बगैर भी सरकार बना सकती है बीजेपी, एबीपी न्यूज का सर्वे

एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है।

New Delhi, Sep 22 : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने अपना सर्वे दिखाया है, जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस और एनसीपी को एक बार फिर मायूसी हाथ लगेगी, बीजेपी-शिवेसना अगर एक साथ चुनाव लड़ती है, तो उन्हें 205 सीटें मिल सकती है, वहीं सीएम देवेन्द्र फडण्वीस अभी भी मुख्यमंत्री पद के लिये पहली पसंद बने हुए हैं, राज्य में बेरोजगारी और पानी सबसे बड़ी समस्या है।

Advertisement

किसको कितनी सीटें
एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है, इस गठबंधन को 205 सीटें मिल सकती है, दूसरी ओर कांग्रेस-शिवसेना को 55 सीटें और अन्य के खाते में 28 सीटें जाती दिख रही है, वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी-शिवसेना को 46, कांग्रेस गठबंधन को 30 और अन्य को 24 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

Advertisement

शिवसेना को भारी नुकसान
अगर राज्य में बीजेपी-शिवसेना साथ में चुनाव नहीं लड़ती है, तो ऐसी स्थिति में उद्धव ठाकरे की पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, इस ओपनियन पोल के मुताबिक सभी दल अकेले चुनाव में जाते हैं, तो बीजेपी को 144, शिवसेना को 39, कांग्रेस को 21, एनसीपी को 20 और अन्य को 64 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Advertisement

फडण्वीस पहली पसंद
सीएम के रुप में मौजूदा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडण्वीस अभी भी लोगों की पहली पसंद हैं, ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक फडण्वीस 39 फीसदी, दूसरे स्थान पर उद्धव ठाकरे 6 फीसदी, अशोक चव्हाण 5 फीसदी और शरद पवार 5 फीसदी लोगों की पसंद हैं, इस विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे बड़ा मुद्दा पानी का है, इसके बाद बेरोजगारी, किसानों की समस्या और सड़क भी मुद्दा है।

पिछले चुनाव का हाल
2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूट गया था, दोनों राजनीतिक दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे, वहीं कांग्रेस और एनसीपी भी अकेले चुनावी मैदान में ताल ठोक रही थी, तब बीजेपी को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42, एनसीपी को 41 और अन्य को 20 सीटें मिली थी, इस बार महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 को चुनाव नतीजे घोषित होंगे।