राजनीति छोड़ने को लेकर मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान, उपचुनाव से पहले चढा सियासी पारा

मंगलवार को मुजफ्फरपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि उनकी राजनीतिक पारी अब खत्म होने वाली है, मेरा आधा काम तो पीएम मोदी ने पूरा कर दिया है।

New Delhi, Sep 26 : मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के ताजा बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है, दरअसल गिरिराज सिंह पटना के ज्ञान भवन में 3 दिवसीय पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो का उद्घाटन करने पहुंचे थे, उन्होने बिना नाम लिये विरोधियों पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि मैं राजनीति से हटूंगा नहीं, मैं राजनीति में क्रांति लाऊंगा, और जब हटूंगा, तो कईयों को हटा के जाऊंगा।

Advertisement

रामलीला रद्द होने पर पूछा सवाल
केन्द्रीय मंत्री ने पटना में दशहरा के दौरान रामलीला के आयोजन को रद्द करने पर भी हमला बोला, उन्होने सवालिया लहजे में पूछा कि रामलीला क्यों कैंसिल की गई, ये तो मुझे नहीं पता, लेकिन राम का चरित्र सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा प्रतीक है, इसे रोकने से लोगों का गुस्सा बढ सकता है।

Advertisement

दिनकर की कविता से निशाना
पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा ये कहने पर कि मोदी फादर ऑफ नेशन हैं, गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के बहाने निशाना साधा, उन्होने कांग्रेस को पाकिस्तान का पॉलिटिकल टूल बताते हुए उनकी नीति पर भी सवाल खड़े किये।

Advertisement

दिये थे रिटायरमेंट के संकेत
मालूम हो कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि उनकी राजनीतिक पारी अब खत्म होने वाली है, मेरा आधा काम तो पीएम मोदी ने पूरा कर दिया है, मैं राजनीति में मंत्री या विधायक बनने के मकसद से नहीं आया था, बेगूसराय सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिये मोदी ने लालकिले के प्राचीर से घोषणा कर दी है, मोदी जी की ये पाली मेरे राजनीतिक जीवन की आखिरी पाली है, मोदी जी की अगुवाई में इन 5 सालों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी, इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा।