हाउडी मोदी की तारीफ में बिछ गये शत्रुघ्न सिन्हा, अमित शाह के बारे में कही ऐसी बात, नई चर्चा शुरु

शत्रुध्न सिन्हा बीजेपी से सांसद रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार वन में जगह नहीं मिलने के बाद वो सरकार की नीतियों और मोदी-शाह की जोड़ी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।

New Delhi, Sep 26 : पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम की खूब तारीफ हो रही है, इस समारोह में नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में रहने वाले 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया, हाउडी मोजी के जरिये मोदी को ना सिर्फ लोगों से जुड़ने का बल्कि दो देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने का भी मौका मिला, मोदी के कार्यक्रम की खूब तारीफ हो रही है, अब कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा ने भी मोदी के प्रोग्राम की दिल खोलकर तारीफ की है।

Advertisement

मोदी की तारीफ
कांग्रेस नेता और पूर्व बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने हाउडी मोदी कार्यक्रम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, कि इससे दो देशों के संबंध मजबूत होंगे, उन्होने लिखा कि भारतीय-अमेरिकी दोस्ती शुरु करने का क्या शानदार तरीका है, ये समारोह दो राष्ट्रों और महान नेताओं की मजबूत दोस्ती का भी गवाह बनेगा, अपने ट्वीट में उन्होने आगे लिखा, ये सब बहुत शानदार है, आखिरकार इस समारोह के जरिये दो देशों के नाम, काम, भविष्य , व्यापार, आंतरिक समझ और सहयोग विकसित होंगे।

Advertisement

शाह के शान में पढे कसीदे
हाउडी मोदी कार्यक्रम के अलावा शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की, उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, कि यहां हमारे मास्टर रणनीतिकार गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करना भी जरुरी है, जिन्होने इसे शानदार बनाने में बड़ी भूमिका अदा की, कुल मिलाकर ये काफी शानदार रहा।

Advertisement

बदल गये हैं सुर
आपको बता दें कि शत्रुध्न सिन्हा बीजेपी से सांसद रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार वन में जगह नहीं मिलने के बाद वो सरकार की नीतियों और मोदी-शाह की जोड़ी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, वो बीजेपी में रहकर विपक्ष की तरह व्यवहार करते थे, जिसके बाद पार्टी ने पटनासाहिब से उनका टिकट काट दिया, तो वो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये और 2019 लोकसभा चुनाव बुरी तरह से हारे, इसके बाद से ही शॉटगन के सुर बदल गये हैं, वो इन दिनों मोदी-शाह की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement