अश्विन-इशांत नहीं बल्कि ये गेंदबाज है घरेलू जमीन पर विराट का ट्रंप कार्ड, कपिल-जहीर भी हैं पीछे

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिये अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 17 विदेशी जमीन पर और 24 भारत में खेले हैं।

New Delhi, Oct 01 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार 2 अक्टूबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये हैं, उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उमेश यादव के नाम को लेकर कुछ लोगों को हैरानी भी हो सकती है, लेकिन सच ये है कि घरेलू जमीन पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, अगर आंकड़ों पर गौर करे, तो इशांत शर्मा या अश्विन नहीं बल्कि उमेश यादव ही वो गेंदबाज हैं, जिनके कंधों पर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी, उमेश टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, खासकर घरेलू पिचों पर।

Advertisement

घरेलू पिचों पर हीरो
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव देश के ऐसे सात तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं, इन सभी में उनका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है, 2017 के बाद से उनके करियर ने एकदम से रफ्तार पकड़ ली, खासकर घरेलू पिचों के वो हीरो हैं, 2017 के बाद उनका गेंदबाजी औसत 22.62 का रहा है, तो 2017 से पहले 34.45 का, इतना ही नहीं भारत में दस या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उमेश का स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे बेहतर है।

Advertisement

41 टेस्ट में उमेश का प्रदर्शन
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिये अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 17 विदेशी जमीन पर और 24 भारत में खेले हैं, विदेश में उन्होने 46 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि घरेलू जमीन पर 73 खिलाड़ियों का शिकार किया है, उमेश का विदेश में औसत 42.19 का है, तो घर में 27.97 का, जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है, तो विदेश में 60.8 और भारत में 52.8 है।

Advertisement

सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट
स्ट्राइक रेट के मामले में उमेश टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव, तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, इशांत शर्मा समेत कई गेंदबाजों से आगे हैं, उन्होने भारत में खेले 24 टेस्ट मैचों में 52.8 के स्ट्राइक रेट से 73 विकेट झटके हैं, कपिल देव ने 65 मैचों में 55.7 के स्ट्राइक रेट से 219, श्रीनाथ ने 55.8 के स्ट्राइक रेट से 108, जहीर खान ने 70.2 के स्ट्राइक रेट से 104 और इशांत शर्मा ने 69.3 के स्ट्राइक रेट से 84 विकेट अपने नाम किये हैं।

क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये देखना दिलचस्प होगा, कि क्या टीम प्रबंधन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देती है, टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी, या फिर उमेश के साथ इशांत शर्मा या मोहम्मद शमी में से किसी एक को मैदान पर उतार सकती है, घरेलू जमीन पर उमेश के प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, कि उन्हें मौका मिल सकता है।