5 साल में इतने गुणा बढ गई मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति, हालांकि और सीएम की तुलना में अभी भी हैं ‘गरीब’

सीएम खट्टर के पास कोई गैर कृषि जमीन या वाणिज्यिक संपत्ति नहीं है, उनके पास बिनयानी गांव में 800 वर्गफुट का एक घर है, जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख रुपये है।

New Delhi, Oct 02 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ रही है, खट्टर ने करनाल विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें उन्होने 1.27 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति घोषित की है, 65 वर्षीय मनोहर लाल खट्टर ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये हलफनामे में बताया है कि उनके पास 94 लाख की चल संपत्ति और 33 लाख की अचल संपत्ति है।

Advertisement

कई गुणा बढी संपत्ति
हलफनामे के मुताबिक उनकी चल संपत्ति 2014 में 8,29,952 रुपये की थी, जो पांच साल में बढकर 94,00,985 रुपये की हो गई है, उसमें उनकी बैंक जमा एवं नकदी भी शामिल है, अचल संपत्ति के रुप में उनके पास रोहतक जिले में उनका पुश्तैनी मकान और बिनयानी गांव में खेती की जमीन है, जिसकी कीमत उन्होने तीस लाख रुपये बताई है।

Advertisement

संपत्ति
सीएम खट्टर के पास कोई गैर कृषि जमीन या वाणिज्यिक संपत्ति नहीं है, उनके पास बिनयानी गांव में 800 वर्गफुट का एक घर है, जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख रुपये है, पिछली बार चुनावी हलफनामे में भी उन्होने यही कीमत बताई थी, हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, ना ही कोई अपना वाहन है, सीएम दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, उनके पास 15 हजार रुपये नकद है, उन पर कोई कर्ज, बकाया या देनदारी नहीं है। उन्होने खुद को पेशे से विधायक बताया है।

Advertisement

कृषक और ट्यूटर
2014 में मनोहर लाल खट्टर ने खुद को कृषक बताया था, साथ ही कहा था कि वो ट्यूशन पढाते हैं, उन्होने अपनी तनख्वाह को अपनी आय का स्त्रोत बताया था, उन्होने 2018-19 के लिये 28.95 लाख, 2017-18 के लिये 31.39 लाख, 2016-17 के लिये 34.86 लाख, 2015-16 के लिये 6.20 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है।