दिनेश कार्तिक की टीम ने लगाया जीत का छक्का, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने जिताया

टीम इंडिया के लिये टेस्ट मैच खेल चुके अभिनव अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक लगाये हैं।

New Delhi, Oct 07 : तमिलनाडु ने अभिनव मुकुंद (84 रन) और बाबा अपराजित (87 रन) के शानदार अर्धशतकों की वजह से रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा को 187 रनों से हराकर लगातार 6ठीं जीत हासिल की, तमिलनाडु ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 315 रन बनाये, जवाब में त्रिपुरा की टीम 34.3 ओवर में 128 रनों पर ढेर हो गई, बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 3 विकेट हासिल किये, इनके अलावा स्पिन जोड़ी मुरुगन अश्विन और पी साई किशोर ने 2-2 विकेट हासिल किये , इस जीत के हीरो टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद रहे।

Advertisement

सस्ते में निपटे मुरली विजय
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी तमिलनाडु को पहला झटका मुरली विजय (18 रन) के रुप में लगा, उन्होने 4 चौके लगाये, वो अच्छे रंग में नजर आ रहे थे, लेकिन मुरा सिंह ने उन्हें चलता कर दिया, मुरली ने पिछले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक लगाया था, इस टूर्नामेंट से पहले वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन वहां भी उनका बल्ला खामोश ही रहा, विजय के आउट होने के बाद अभिनव मुकुंद ने बाबा अपराजित के साथ साझेदारी की और तेजी से स्कोरबोर्ड को चलाया।

Advertisement

जबरदस्त फॉर्म में मुकुंद और अपराजित
टीम इंडिया के लिये टेस्ट मैच खेल चुके अभिनव अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक लगाये हैं, वहीं अपराजित ने भी शानदार बल्लेबाजी की है, वो 4 अर्धशतक लगा चुके हैं, त्रिपुरा के खिलाफ दोनों ने जबरदस्त हिटिंग की, दोनों शतक की ओर बढ रहे थे, लेकिन दोनों में से कोई भी शतक नहीं लगा सके, दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 128 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

4 गेंद में कार्तिक, सुंदर और विजय आउट
इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक (40 रन) ने वॉशिंगटन सुंदर (36 रन) के साथ मिलकर तेजी से 64 रन जोड़े, लेकिन 4 गेंदों के भीतर दिनेश कार्तिक, विजय शंकर (1 रन) और सुंदर आउट हो गये, जिसकी वजह से तमिलनाडु टीम का स्कोर ज्यादा आगे नहीं जा सका।

नहीं टिक सके त्रिपुरा के बल्लेबाज
316 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी, उसके विकेट लगातार गिरते रहे, 4 विकेट पर 105 रन स्कोर होने के बावजूद पूरी टीम 128 रनों पर ढेर हो गई, तमिलनाडु के गेंदबाजों के साथ-साथ फिल्डरों ने भी शानदार खेल दिखाया।