सऊदी अरब के प्रिंस ने इमरान खान को सरेआम किया बेइज्जत, पाक पीएम के साथ ऐसा सलूक

वापसी में इमरान खान को कर्मशियल विमान से वापस पाक जाना पड़ा, हालांकि तब पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

New Delhi, Oct 07 : अगर पाकिस्तानी मीडिया के दावों पर भरोसा किया जाए, तो पाक पीएम इमरान खान को सऊदी अरब के प्रिंस क्राउन ने प्लेन से उतार दिया, और अपना विमान वापस बुला लिया था, अगर इस बात में जरा भी सच्चाई है, तो इमरान खान ने जिस सऊदी अरब से दोस्ती के लिये तरह-तरह के पैंतरे दे रहे थे, अब वो भी पाक से दूरी बनाना चाहता है, क्योंकि इमरान की ईरान से दोस्ती सऊदी सरकार को रास नहीं आई।

Advertisement

पाक मीडिया का दावा
पाकिस्तान की एक पत्रिका फ्राइडे टाइम्स ने ये दावा किया है कि सऊदी अरब के जिस विमान ने पीएम इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के लिये अमेरिका पहुंचे थे, वापसी में वो खराब नहीं हुआ था बल्कि सऊदी के प्रिंस क्राउन ने उस विमान को वापस बुला लिया था, क्योंकि इमरान ने ईरान के साथ यूएन में दोस्ती दिखाई थी, जिसको लेकर सऊदी सरकार इमरान से नाराज थी, लिहाजा उन्होने इमरान को दोस्ती के खातिर दिया विमान अमेरिका से वापस बुला लिया।

Advertisement

कर्मशियल विमान से वापस
वापसी में इमरान खान को कर्मशियल विमान से वापस पाक जाना पड़ा, हालांकि तब पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे विमान से लौटना पड़ा, लेकिन इस पत्रिका में दावा किया गया है कि इमरान को रास्ते में ही उतारा गया था, जिसके अगले दिन इमरान को दूसरे विमान से पाकिस्तान जाना पड़ा, माना जा रहा है कि सऊदी अरब पाक की सरकार से नाराज है।

Advertisement

इमरान से नाराज
सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका में इमरान की हरकतों से नाराज थे, जिसकी वजह से उन्होने विमान को वापस बुलाने का आदेश दिया था, सऊदी सरकार संयुक्त राष्ट्र में इमरान के भाषण से गुस्सा हो गई, जिसके बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बिना देर किये अपना विमान बुलवा लिया, ईरान और सऊदी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं, पाक की ईरान से नजदीकियों की वजह से सऊदी नाराज है।