अमिताभ की जिंदगी में कैसे वापस लौटी जया, दूर हो गई रेखा, एक रात ने बदल दी 3 जिंदगियां

एक दिन जब अमिताभ बच्चन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे, तो इस दिन जया ने रेखा को फोन किया।

New Delhi, Oct 10 : आप हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर आज भी अगर चर्चा हो जाए, तो लोग बड़ी दिलचस्पी से उसे सुनने लगते हैं, ये कहानी है महानायक अमिताभ बच्चन और हर दिल अजीज रेखा की, वो दौर 1977 का था, जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मां बनने की खबरें मीडिया में देकर महानायक से अपना रिश्ता जगजाहिर करने में लगी हुई थी, तो दूसरी ओर जया बच्चन अपने परिवार को बिखरने से बचाने की कोशिश कर रही थी।

Advertisement

जया का फोन
एक दिन जब अमिताभ बच्चन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे, तो इस दिन जया ने रेखा को फोन किया, जया का फोन उठाते हुए रेखा सोच रही थी कि वो भला-बुरा कहेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, जया ने उन्हें फोन कर घर पर डिनर के लिये बुलाया, रेखा सोच रही थी कि वो उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत करेंगी या रोना-पीटना मचाएगी।

Advertisement

रेखा का स्वागत
रात के समय रेखा जब सज-धज कर अमिताभ के घर पहुंची, तो वहां जया बच्चन बिल्कुल सादे कपड़ों में थी, उन्होने रेखा का स्वागत किया और बैठकर दोनों ने ढेर सारी बातें की, लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का बिल्कुल भी जिक्र नहीं हुआ, जया ने रेखा को अपने घर का इंटीरियर और गार्डन दिखाया, इस दौरान उनका खूब सत्कार किया।

Advertisement

अमित को नहीं छोड़ूंगी
डिनर के बाद जब रेखा अपने घर लौटने लगी, तो उन्हें विदा करते हुए जया बच्चन ने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर रेखा के पैरों तले जमीन खिसक गई, जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा, कि चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी, अगले दिन मीडिया में डिनर और रेखा के खूब किस्से छपे, लेकिन इस पर ना तो जया ने कुछ कहा और ना रेखा ने अपना मुंह खोला, इसी डिनर के बाद एकाएक अमिताभ बच्चन की जिंदगी काफी बदल गई।

रेखा से दूरी
अमिताभ बच्चन ने रेखा से दूरी बना ली, क्योंकि उन्हें पता चल चुका था, कि उनकी पत्नी को उनके और रेखा के बारे में सबकुछ पता चल चुका है, लेकिन परिवार को बचाने के लिये उसने अपना मुंह बंद कर रखा है, जानकार बताते हैं कि अगर जया बच्चन ने वो डिनर ना दी होती, तो शायद आज रेखा की जिंदगी कुछ और होती।