गिरिराज के बाद अब सुब्रमण्यम स्वामी ने नीतीश को दी नसीहत, बड़ी बात कह गये बीजेपी नेता

अकसर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बिहार में अब बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है।

New Delhi, Oct 10 : मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी नीतीश कुमार को नसीहत दी है, बीजेपी सांसद ने बिहार के सीएम नीतीश को कहा कि अगर जदयू प्रमुख को अपनी राजनीति बचानी है, तो वो बिहार में छोटे भाई की भूमिका में रहे, नहीं तो कुछ भी नहीं बचेगा।

Advertisement

बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में
अकसर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बिहार में अब बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है, देशभर में बीजेपी को लोग पसंद कर रहे हैं, उसकी लहर है, ऐसे में 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश को जीतना है, तो उन्हें बीजेपी के साथ छोटे भाई की भूमिका में रहना होगा।

Advertisement

स्थिति बेहतर खराब
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार अगर अकेले चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो उनकी स्थिति बेहद कमजोर हो जाएगी, स्वामी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में भूकंप मचना तय माना जा रहा है, क्योंकि बिहार बीजेपी के भी कुछ नेता लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, वो लगातार बयानों से उन पर हमला कर रहे हैं।

Advertisement

लोकसभा में बराबर सीटें
आपको बता दें कि अभी तक बिहार में जदयू बड़े भाई की भूमिका में थी, लेकिन 2013 में गठबंधन तोड़ नीतीश की पार्टी कांग्रेस राजद के साथ महागठबंधन में चली गई थी, हालांकि फिर नाटकीय तरीके से नीतीश की एनडीए में वापसी हुई, जिसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों बराबर सीटों पर लड़ी, कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी बड़े भाई और छोटे भाई की जगह बराबरी पर बात बन सकती है।