अमिताभ बच्चन की साली साहिबा ने खोल दिये घर के सारे राज, तो सासु मां ने भी कही बड़ी बात

उन्होने कहा कि दुनिया भर में अमिताभ का सिक्का चलता है, लेकिन घर में जया दीदी ही सबकुछ हैं।

New Delhi, Oct 16 : बॉलीवुड महानायक बीते सप्ताह ही 77 साल के हुए हैं, जिस मौके पर उनके फैंस ने देश भर में जश्न मनाया, अमिताब का ससुराल भोपाल में भी कुछ ऐसा ही मौका रहा, भोपाल स्थित बिग बी के ससुराल में उनकी साहिबा रीता वर्मा और सास इंदिरा भादुड़ी ने खुशी जाहिर की, इसके साथ ही उन्होने महानायक से जुड़ी कुछ बातें भी बताई, जो शायद कम ही लोगों को पता होगा।

Advertisement

गुस्सा नहीं आता
रीता वर्मा ने महानायक के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, लेकिन एक बार परिवार के साथ सफर के दौरान तेज गति से गाड़ी चलाने पर बिग बी ने ड्राइवर को जिस अंदाज में गाड़ी धीमी चलाने को कहा था, वो पल आज भी नहीं भूल पाती हैं, रीता ने बताया कि उन्हें आज भी उनका वो गुस्सा वाला रुप याद है।

Advertisement

दीदी स्ट्रांग और जीजाजी सॉफ्ट हैं
उन्होने कहा कि दुनिया भर में अमिताभ का सिक्का चलता है, लेकिन घर में जया दीदी ही सबकुछ हैं, वो घर में आम पति की तरह ही हैं, रीता वर्मा ने कहा कि दीदी काफी स्ट्रांग तो जीजा जी सॉफ्ट हैं, उन्हें मैंने ज्यादा गुस्सा करते कभी नहीं देखा, एक बार हम परिवार के साथ कहीं जा रहे थे, एक गाड़ी जिसमें सारे बच्चे थे, ड्राइवर तेज चला रहे थे, तब मैंने उन्हें ड्राइवर को डांटते हुए उन्हें देखा था, वो पल मुझे आज भी याद है।

Advertisement

बंगाली भी आती है बिग बी को
जया बच्चन की बहन रीता ने बताया ने अमिताभ जीजा जी से मैं हमेशा छेड़खानी वाली भाषा में ही बात करती हूं, हालांकि वो बड़े हैं, और मार्गदर्शक भी हैं, उनकी भाषा ज्ञान के बारे में बताते हुए रीता ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छी बंगाली आती है, लेकिन बोलते नहीं हैं, हम तीनों बहनें जब बात करते हैं, तो बस सुनकर हंस देते हैं, लेकिन जब भी बात करते हैं, तो हिंदी ही बोलते हैं।

बेटे के समान हैं अमिताभ
जिस तरह साली रीता वर्मा ने महानायक को घर के बड़े का दर्जा दिया, अमिताभ की सासु मां भी उन्हें फिल्मी हीरो या दामाद नहीं बल्कि बेटे जैसा समझती हैं, इंदिरा भादुड़ी ने कहा कि मैंने अपने दामाद को जन्मदिन पर फोन कर शुभकामनाएं दी, खूब सारा आशीर्वाद दिया, वो दुनिया के लिये भले बड़ा हीरो हों, लेकिन मेरे लिये तो बिल्कुल आम हैं, आम आदमी की तरह ही, वो मेरे दामाद नहीं बेटे हैं।

खाते हैं घर का खाना
इंदिरा भादुड़ी ने बताया कि अमिताभ जब भी भोपाल आते हैं, तो अपनी ससुराल का बना ही खाना खाते हैं, उनके पास ज्यादा समय नहीं होता है, बस उन्हें मैं घर का बना खाना भिजवा देती हूं, वो कहते हैं कि मां आप परेशान मत होइये, मैं घर आकर खुद खा लूंगा, उन्हें जब भी मौका मिलाता है, तो मिलने भी आ जाते हैं।