कमलेश तिवारी केस- सीसीटीवी में दिखी हमलावरों संग चल रही महिला, तफ्तीश में कई बड़े खुलासे

लाल रंग के कुर्ते में दिख रहे बदमाश के हाथ में मिठाई वाला पैकेट था, इन दोनों के साथ पीछे लाल रंग के कुर्ते और सफेद दुपट्टा लिये एक महिला भी दिख रही है।

New Delhi, Oct 19 : हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और कई थानों की पुलिस पड़ताल में जुटी, तो तफ्तीश में पल-पल केस बदलता दिख रहा है, सुबह सबसे पहले आपसी विवाद की बात सामने आयी, तो सब छुटभैये बदमाशों और परिवार के करीबियों का ब्योरा निकालने लगी, इसी बीच पहली सीसीटीवी फुटेज मिली, तो उसमें भगवा और लाल रंग के कुर्ते में दो युवक कमलेश के घर की ओर जाते दिखे।

Advertisement

हत्यारों को नहीं पहचान सका
कमलेश समर्थकों को उनकी तस्वीर दिखायी जाने लगी, लेकिन कोई भी इन हमलावरों को नहीं पहचान सका, इस दौरान घटना के एक घंटे पहले एक बाइक सवार युवक दो बार कमलेश के घर के सामने से निकलता दिखा, इस युवक की खोज भी शुरु हो गई है, स्थानीय लोग इस युवक के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं, रात में एक और फुटेज सामने आया, जिसमें दोनों हमलावर पैदल आरान से बतियाते चलते दिख रहे हैं।

Advertisement

मिठाई का पैकेट
लाल रंग के कुर्ते में दिख रहे बदमाश के हाथ में मिठाई वाला पैकेट था, इन दोनों के साथ पीछे लाल रंग के कुर्ते और सफेद दुपट्टा लिये एक महिला भी दिख रही है, इस महिला से दो बार भगवा कुर्ता पहने युवक ने पीछे मुड़कर बात भी की, अब पुलिस टीम इस महिला का भी पता लगाने में जुटी हुई है, कि आखिरकार कौन थी ये महिला जो हमलावरों के साथ कुछ दूर तक चली।

Advertisement

भगवा रंग ने आसानी से प्रवेश दिलाया
10 घंटे की पड़ताल में पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी, तो हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने जानबूझकर भगवा और लाल रंग का कुर्ता इसलिये पहना था, ताकि उन्हें कमलेश तिवारी के घर में आसानी से एंट्री मिल सके

चाय पी फिर गोली चलाई
खुर्शेदबाग स्थित दो मंजिला मकान में कमलेश अपनी पत्नी किरण दो बेटे ऋषि और मृदुल के साथ रहते हैं, उनका बड़ा बेटा सत्यम पैतृक गांव महमूदाबाद में रहता है, किरण के अनुसारे दो लोग पति को फोन कर घर पर मिलने आये थे, कमलेश ने इन दोनों को ऊपर वाले कमरे में बुला लिया, फिर चाय बनाने को कहा, बातचीत के दौरान ही मृदुल को नौकर के साथ पान मसाला लेने के लिये नीचे भेजा, किरण ने बताया कि जब बेटा लौटा, तो देखा कि कमलेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है, फिर ड्राइवर ने उन्हें घटना की जानकारी दी, वो कमरे में पहुंची, तो सब देखकर बदहवाश रह गये, उनका शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये।