बिहार के बेटे को मिला टीम इंडिया का टेस्ट कैप, क्रिकेट के साथ-साथ पढाई में भी है हीरो

टीम इंडिया के लिये टेस्ट डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम मूल रुप से मुजफ्फरपुर के चंदवारा के रहने वाले हैं, झारखंड रणजी टीम से खेलने वाले तीस वर्षीय नदीम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं।

New Delhi, Oct 19 : बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज नदीम ने टीम इंडिया के लिये डेब्यू किया है, शनिवार को रांची में शुरु हुए टेस्ट मैच में नदीम को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है, घरेलू क्रिकेट में पिछले दो सालों से लगातार सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद नदीम को टीम इंडिया के टेस्ट कैप मिला है, शाहबाज का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर उनके पिता जावेद महमूद का सालों पुराना सपना साकार हो गया ।

Advertisement

बिहार के रहने वाले
टीम इंडिया के लिये टेस्ट डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम मूल रुप से मुजफ्फरपुर के चंदवारा के रहने वाले हैं, झारखंड रणजी टीम से खेलने वाले तीस वर्षीय नदीम लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं, 11 साल की उम्र में ही उन्होने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था, दो साल कड़ी मेहनत के बाद उन्हें 13 साल की उम्र में अंडर-14 टीम में जगह मिल गई थी, इसके बाद अंडर-17, अंडर 19 और रणजी टीम में भी उन्होने लगातार अच्छा खेल दिखाया, 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट हासिल करने वाले नदीम दोनों ओर से गेंद को मूव कराने की क्षमता रखते हैं।

Advertisement

अब तक 5 बार 10 विकेट
शाहबाज नदीम ने अब तक अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 5 बार 10 विकेट और 19 बार 5 विकेट हासिल किया है, यही वजह है कि शुक्रवार को अचानक कोलकाता में रह रहे नदीम को रांची में टीम इंडिया ज्वाइन करने को कहा गया, शनिवार को जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई, तो नदीम को टेस्ट कैप मिला।

Advertisement

डीएसपी पद से रिटायर हुए हैं पिता
नदीम के पिता जावेद महमूद तीन साल पहले ही डीएसपी पद से रिटायर्ड हुए हैं, उन्होने बताया कि नदीम पढाई में भी अच्छे थे, वो धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल में अपनी क्लास में टॉप करते थे, पढाई में तेज होने के बावजूद घर में पत्नी और दूसरे बच्चों के विरोध के बावजूद उन्होने नदीम को क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया, नौकरी से आने के बाद मैं भी शाहबाज के साथ रात में वेपर लाइट में क्रिकेट खेलता था, फिलहाल शाहबाज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी भी कर रहे हैं।