धोनी को लेकर कोच का बड़ा दावा, टी-20 विश्वकप में खेलने पर कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केशव बनर्जी को विश्वास है कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन अभी उन्हें आराम की जरुरत है।

New Delhi, Oct 20 : आईसीसी विश्वकप के बाद से ही पूर्व कप्तान धोनी के रिटायरमेंट पर तरह-तरह की बातें हो रही है, विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से माही क्रिकेट से दूर हैं, वो ना तो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा थे और ना ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिये टीम में थे, फिलहाल वो परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, सबकी नजरें उनके भविष्य के फैसले पर टिकी हुई है, इस बीच धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बड़ा खुलासा करते हुए संकेत दिये हैं कि धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलेंगे, इसके बाद ही कोई बड़ा फैसला लेंगे।

Advertisement

मैदान पर वापसी करेंगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केशव बनर्जी को विश्वास है कि पूर्व कप्तान जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन अभी उन्हें आराम की जरुरत है, 10 हजार वनडे रन बनाने वाले और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी पिछले कुछ दिनों से बल्ले से भी संघर्ष करते दिख रहे थे, यही वजह है कि वो आलोचकों के निशाने पर थे, माही के विकल्प के रुप में ऋषभ पंत को तैयार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक वो भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, धोनी के बचपन के कोच बनर्जी मानते हैं उनके शिष्य को अभी आराम की जरुरत है, उन्होने कहा कि माही टी-20 विश्वकप में खेलेंगे, उसके बाद ही अपने करियर पर फैसला लेंगे।

Advertisement

युवा खिलाड़ियों को मिले मौका
महेन्द्र सिंह धोनी के बचपन के कोच ने टीम प्रबंधन को सलाह देते हुए कहा कि माही की वापसी से ज्यादा अहम ये है कि जिन युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिये, हमें उनकी प्रतिभा को घरेलू क्रिकेट में खिलाकर बर्बाद नहीं करना चाहिये।

Advertisement

बांग्लादेश सीरीज
केशव बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा मौका है, टीम मैनेजमेंट युवा टीम उतारे, हालांकि इससे पहले खबर ये भी आई है कि धोनी ने अपनी छुट्टियां बढा ली है, माना जा रहा है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी वापसी नहीं करेंगे।