दीवाली की रात जरूर करें ये टोटके, कर्ज उतर जाएगा, धन की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी

दिवाली की रात कई तरह के उपाय किए जाते हैं, जाने उन टोटकों के बारे में जिन्‍हें अमावस की रात करने से आपकी किस्‍मत चमक सकती है ।

Advertisement

New Delhi, Oct 25: कार्तिक मास की 27 तारीख को दिवाली का त्‍यौहार मनाया जाएगा । 27 अक्‍टूबर को कार्तिक अमावस्‍या पड़ रही है । ये पूरा महीना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन कार्तिक अमावस्‍या की रात को किए गए उपाय व्‍यक्ति के जीवन में शुभता लाते हैं । धर्म शास्‍त्र के मुताबिक कार्तिक अमावस्‍या की रात जो व्‍यक्ति पूरी श्रद्धा से बताए गए उपाय करता है उसे धन धान्‍य के साथ खुशियां ही खुशियां प्राप्‍त होती हैं ।

Advertisement

कलह से छुटकारे का टोटका
घर में सबकुछ शुभ हो, सब मंगल रहे, अमंगल की छाया भी ना पड़े इसलिए कार्तिक अमावस्‍या यानी दिवाली की रात आप ये उपाय जरूर करें । इस दिन सभी लोग अपने घर पर दिवाली की पूजा करते हैं अगर आप अब तक पूजा में शामिल नहीं होते आए हैं तो इस वर्ष पूजा जरूर करें । परिवार के साथ प्रभु की पूजा करने का ये उपाय आप पर ईश्‍वर की विशेष कृपा बरसाता है ।

Advertisement

हनुमान जी की पूजा देगी लाभ
दिवाली पर लक्ष्‍मी गणेश की पूजा की जाती है । लेकिन क्‍योंकि इस दिन अमावस भी होती है इसलिए हनुमान जी की चालीसा का पाठ आपको विशेष फल देता है । सुबह सवेरे नहा धोकर हनुमान जी के लिए लड्डू का भोग लाएं और चालीसा का पाठ कर उन्‍हें भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें । इस दिन चमेली के तेल का दीपक पूजा में और तुलसी जी के समझ जलाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।

पापों की मांगे क्षमा, आसान सा टोटका
अमावस की रात अपने पापों के लिए क्षमा मांगने की रात है । इस दिन नन्‍ही चींटियों को शक्‍कर मिला हुआ आटा खाने को दें । पेड़ों के पास इसे डालकर आएं ताकि चींटियों को आपका दिया हुआ भोजन खाने को मिले । नन्‍हे जीवों को भोजन कराने से आपके पाप कर्मों का फल नष्‍ट होता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है ।

धन लाभ के लिए करें ये टोटका
अगर आप कारोबारी हैं और आपको धन अर्जन में काफी समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है तो इस अमावस आप एक छोटा सा उपाय करें । दिवाली की रात 5 लाल फूल लें और इन्‍हें 5 जलते हुए दियों के साथ बहते हुए पानी में छोड़ दें । ईश्‍वर से प्रार्थना करें कि आपके रुके हुए काम पूरे हो जाएं । इस उपाय को करने से धन के प्रबल योग बनते हैं ।