चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने के लिये खेल शुरु, बीजेपी सांसद के साथ कांडा निभा रहे बड़ी भूमिका

हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से जीते हैं, कांडा ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया है।

New Delhi, Oct 24 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले पूर्ण बहुमत से चूक गई हो, लेकिन सरकार बनाने की कोशिश में लग गई है, बीजेपी 40 सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी है, जादूई आंकड़े से वो सिर्फ 6 सीट पीछे है, हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल गुरुवार देर शाम हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा समेत दो विधायकों को लेकर दिल्ली के लिये रवाना हो गई।

Advertisement

सिरसा से जीते हैं गोपाल कांडा
आपको बता दें कि हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से जीते हैं, कांडा ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया है, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा हरियामा में एक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती है, उनका नाम सुर्खियों में तब आया था जब एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी, इसी मामले में कांडा पर संगीन आरोप लगे थे, उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। तब वो हुड्डा सरकार में गृह राज्य मंत्री थे।

Advertisement

कांडा के साथ निर्दलीय विधायक भी
गोपाला कांडा के अलावा एक और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला भी बीजेपी सांसद के साथ दिल्ली पहुंचे, रणजीत सिंह चौटाला रानिया सीट से विधायक बने हैं, उन्होने गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा को 19431 वोटों से हराया, हालांकि चुनाव के बाद दोनों बीजेपी को समर्थन देने के लिये तैयार हैं।

Advertisement

क्या है हरियाणा चुनाव का हाल
चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो चुका है, कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में किसी भी अक दल को बहुमत नहीं मिला है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उनके 40 विधायक जीते हैं, तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिन्हें 31 सीटें आई है, अन्य दलों ने 19 सीटों पर कब्जा किया है। किंगमेकर की भूमिका में दुष्यंत चौटाला हो सकते हैं, उनके 10 विधायक जीते हैं।