टीम इंडिया ने किया करिश्मा, 142 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा

टीम इंडिया 142 साल के टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार 4 टेस्ट पारी से जीते हैं।

New Delhi, Nov 24 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने ईडेन गार्डंस पर खेले गये ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कमाल कर दी, पहले गेंदबाजों ने कहर बरपाया, फिर विराट ने अतिशी बल्लेबाजी दिखाई, मेहमान टीम की पहली पारी सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई, इसके बाद टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 347 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इसी के साथ विराट की टीम ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार सात पारियां घोषित की है, हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया पर एक समय ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नौवां विकेट गिरने के बाद मोहम्मद शमी ने साहा ने साथ मिलकर कुछ देर बल्लेबाजी की, फिर कप्तान ने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुला लिया और पारी घोषित कर दी।

Advertisement

पिछली सात पारियां
टीम इंडिया ने लगातार सातवीं बार अपनी पारी घोषित की है, पहले किंगस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 168 रन पर पारी घोषित की, यहीं से इस सफर की शुरुआत हुई, वेस्टइंडीज के बाद विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट पर 502 रन पर पारी घोषित, फिर दूसरी पारी में 323 पर पारी घोषित, पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 5 विकेट पर 601 रन, रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट पर 497 रन, बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में 6 विकेट पर 493 रन पर पारी घोषित की, अब कोलकाता में भी इस सफर को जारी रखा।

Advertisement

पुजारा-रहाणे का अर्धशतक, विराट का शतक
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, हालांकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला, पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान का साथ रहाणे ने दिया, पुजारा (55 रन) और रहाणे (51 रन) दोनों ने अर्धशतक लगाया, तो कप्तान विराट कोहली ने 136 रनों की पारी खेली।

Advertisement

लगातार चौथा टेस्ट पारी से जीते
आपको बता दें कि टीम इंडिया 142 साल के टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार 4 टेस्ट पारी से जीते हैं, बांग्लादेश को 2 टेस्ट में पारी से हराने से पहले विराट सेना ने  दक्षिण अफ्रीका को भी दो टेस्ट में पारी से हराया था।