Live Video- सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने दिया इस्तीफा, पलट गया सियासी खेल

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
देवेन्द्र फडण्वीस के मुताबिक उनके पास बहुमत नहीं है, इसके साथ ही उन्होने शिवसेना और अजित पवार को लेकर भी कई बातें कही।

New Delhi, Nov 26 : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है, अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया, तो अब सीएम देवेन्द्र फडण्वीस मीडिया के सामने आये हैं, उन्होने कहा कि हम राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेगे, देवेन्द्र फडण्वीस के मुताबिक उनके पास बहुमत नहीं है, इसके साथ ही उन्होने शिवसेना और अजित पवार को लेकर भी कई बातें कही। फडण्वीस के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें

Advertisement

हमने जनादेश का सम्मान किया है
देवेंद्र फडणवीस ने कहा अघाड़ी अपने वजन से खुद ही दब जाएगा
देवेंद्र फडणवीस ने कहा हमारे पास बहुमत नहीं है इसलिए हम राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंपेंगे
फडणवीस ने कहा ऐसा कभी नहीं कहा गया कि सीएम शिवसेना का होगा, हर मंच पर यही कहा गया कि गठबंधन भाजपा के नेतृत्व में हो रहा है.

Advertisement

सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि अजित पवार ने सरकार बनाने में हमारा साथ दिया था, उनसे बातचीत के बाद ही हमने सरकार गठन का फैसला लिया था, आज जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश दिया, तो अजित पवार ने मुझसे मुलाकात की, उन्होने कहा कि वो इस गठबंधन में नहीं रह सकते, उन्होने अपना इस्तीफा मुझे सौंपा, जब उन्होने इस्तीफा दे दिया है, तो अब हमारे पास बहुमत नहीं है, मैं राज्यपाल से मिलूंगा और उन्हें अपना इस्तीफा सौपूंगा।
देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि ऑटो भी तीन पहियों से चलता है, लेकिन अगर 3 पहिये तीन अलग दिशाओं में काम करते हैं, तो हमें पता है क्या होता है, यही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के साथ होने वाला है।

Advertisement

फडण्वीस ने कहा कि हमने पहले दिन से ही साफ कर दिया था कि हम किसी को नहीं तोड़ेंगे, ना ही हॉर्स ट्रेडिंग करेंगे, जो हमारे बाद सरकार बनाने जा रहे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, मैं आश्वस्त हूं, कि वो अच्छी सरकार बनाएंगे, लेकिन मुझे डर है कि ये सरकार अपने ही वजन से दब जाएगी, शिवसेना नेताओं ने सोनिया गांधी की शपथ ली है, सत्ता में आने के लिये शिवसेना इतनी लाचार हो रही है, मैं उन्हें उनकी इस लाचारी के लिये बधाई देता हूं, सिर्फ बीजेपी को हटाने के लिये ये लोग साथ आये हैं, बीजेपी तत्परता से काम करेगी, हम इस तीन पहियों वाली सरकार में लोगों की आवाज बनेंगे।

Advertisement

https://youtu.be/Ky-OAhQ-szk