फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेसी दिग्गज को हराने वाले बीजेपी सांसद से मिले अजित पवार, अटकलों का बाजार गर्म

बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, देवेन्द्र फडण्वीस सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।

New Delhi, Nov 30 : महाराष्ट्र की सियासत लगातार करवट बदल रही है, विधानसभा में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले एनसीपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुंबई स्थित अपना आवास पर नादेड़ से बीजेपी सांसद प्रताप चिखलीकर से मुलाकात की है, इस मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर चढ गया है, आपको बता दें कि प्रताप चिखलीकर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण को उनके गढ में मात दी थी।

Advertisement

विश्वास मत से पहले मुलाकात
नादेड़ से बीजेपी सांसद से अजित पवार ने ऐसे समय में मुलाकात की है, जब शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव सरकार को दोपहर बाद करीब 2 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना है, ऐसे में बीजेपी सांसद और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, सवाल ये भी उठ रहा है कि अजित पवार की नाराजगी बरकरार है या फिर दूर हो गई है। मालूम हो कि उद्धव ठाकरे के साथ जिन मंत्रियों ने शपथ लिया था, उनमें अजित पवार नहीं थे।

Advertisement

अजित पवार की सफाई
बीजेपी सांसद से मुलाकात के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने सफाई दी है, उन्होने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, उन्होने कहा कि ये सिर्फ सदीक्षा (शिष्टाचार) भेंट थी, मुझसे अनेक दलों के नेता मिलने आते हैं, बारामती के लोग जानते हैं कि अजित पवार किधर है, वो भी मिलने आते रहते हैं, इसके साथ ही उन्होने ठाकरे सरकार में डिप्टी सीएम पद पर भी बयान दिया है, उन्होने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मदारी देगी, वो उसे ग्रहण करेंगे, उन्होने ये भी कहा कि संजय राउत ने 170 का जो आंकड़ा (विधायकों की संख्या) बताई है, वहां तक हमलोग जरुर पहुंचेंगे।

Advertisement

4 दिन में गिर गई थी फडण्वीस सरकार
आपको बता दें कि बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, देवेन्द्र फडण्वीस सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन बहुमत ना होने की वजह से सरकार गठन के 80 घंटे के भीतर ही दोनों को इस्तीफा देना पड़ा, इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार गठन किया है, उद्धव ठाकरे ने सीएम के तौर पर शपथ लिया है।