14 वर्षीय ये गेंदबाज IPL में मचा सकता है तहलका, ऑक्शन में लग सकती है करोड़ों की बोली

राजस्थान रॉयल्स की नजर कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर है, जो चमत्कारी प्रदर्शन कर सके, इसे ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ने तीन अफगान खिलाड़ियों को न्योता भेजा है।

New Delhi, Dec 04 : आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी इसी महीने होने वाली है, उससे पहले लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है, 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की लंबे समय से अपने दूसरे खिताब के इंतजार में है, लेकिन टीम किसी भी सीजन में फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है, लेकिन इस बार लग रहा है कि राजस्थान की टीम ने जबरदस्त तैयारी की है, नीलामी से पहले ही उन्होने अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, रिलीज खिलाड़ियों की सूची में सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट भी शामिल हैं, उनके अलावा आर्यमन बिड़ला, एश्टन टर्नर, ईश सोढी, लियाम लिविंगस्टोन, ओशाने थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजन, स्टुअर्ट बिन्नी और सुधेसन भी शामिल हैं।

Advertisement

नये खिलाड़ियों की तलाश
राजस्थान रॉयल्स की नजर कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर है, जो चमत्कारी प्रदर्शन कर सके, इसे ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ने तीन अफगान खिलाड़ियों को न्योता भेजा है, जिसमें एक 14 साल का चाइनामैन गेंदबाज भी शामिल है, अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है, राजस्थान की टीम ने अफगान के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद लकनवाल समेत नवीन उल हक और रहमनउल्लाहा गुरबाज को ट्रायल के लिये आमंत्रित किया है।

Advertisement

एशिया कप में गजब का प्रदर्शन
इसी साल नूर अहमद ने अंडर 19 एशिया कप में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा दिया था, उन्होने 10 ओवर में एक मेडन फेंका था, 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये थे, वो यूथ इंटरनेशनल में 4 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं, उन्होने इस मामले में शोएब मलिक को पीछे छोड़ा था, नूर ने जब ये कमाल किया, तो उनकी उम्र 14 साल 249 दिन थी, साल 1996 में जब शोएब मलिक ने ये कमाल किया था, तो उनकी उम्र 14 साल 311 दिन थी, शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट में 38 रन देकर 4 विकेट लिये थे।

Advertisement

कोलकाता में होगी नीलामी
इसी महीने 19 दिसंबर को आईपीएल 2020 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी होगी, इस बार नीलामी कोलकाता में रखा गया है, आपको बता दें कि कोलकाता पहली बार आईपीएल नीलामी की मेजबानी कर रहा है, रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की घोषणा भी हो चुकी है।