सरकार बनाते ही उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना में मची खलबली, 400 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ

शिवसेना छोड़कर जाने वाले ये सभी शिवसैनिक अपने धुर विरोधी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले से नाराज हैं।

New Delhi, Dec 05 : महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया है, अब शिवसेना को बड़ा झटका लगा है, करीब 400 कार्यकर्ताओं ने एक साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मुंबई के धारावी में करीब 400 शिवसैनिकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली ।

Advertisement

कांग्रेस से गठबंधन से नाराज
बताया जा रहा है कि शिवसेना छोड़कर जाने वाले ये सभी शिवसैनिक अपने धुर विरोधी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले से नाराज हैं, इसी वजह से उन्होने शिवसेना छोड़ने और बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया है, कहा जा रहा है कि अभी कुछ और लोग पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं।

Advertisement

बीजेपी से गठबंधन तोड़ा
आपको बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, चुनाव परिणाम में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली, स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद शिवसेना के तेवर बदल गये, वो बीजेपी पर ढाई साल के लिये सीएम पद की मांग करने लगी, जिसके बाद दोनों दलों की तीस साल पुराना गठबंधन टूट गया, शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश ही कर रही थी कि बीजेपी ने अजित पवार के समर्थन से सरकार बना लिया, हालांकि ये सरकार बहुमत ना होने की वजह से 4 दिन में ही गिर गई।

Advertisement

उद्धव ठाकरे बने सीएम
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बना ली है, उद्धव ठाकरे प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बने हैं, इस सरकार को 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, इस सरकार को बनवाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि सरकार विचारधारा से नहीं बल्कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के जरिये चलेगी।

Advertisement