कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है।

New Delhi, Dec 19 : टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने विशाखापट्टनम एकदिवसीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया, उन्होने लगातार तीन गेंदों पर शे होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ को आउट किया, वेस्टइंडीज की पारी के 33वें ओवर में उन्होने ये कारनामा किया, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं, इससे पहले उन्होने 2017  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ही हैट्रिक विकेट लिया था, कुलदीप ने अपनी हैट्रिक में सबसे पहले शे होप को बाउंड्री पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया, होप ने 78 रनों की पारी खेली।

Advertisement

पंत ने किया स्टंप
फिर अगली ही गेंद पर जेसन होल्डर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, और ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गये, हैट्रिक के मौके को भुनाते हुए कुलदीप ने अल्जारी जोसफ को दूसरी स्लिप में केदार जाधव के हाथों लपकवाया, जाधव ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच लपका।

Advertisement

कुलदीप ने की दिग्गजों की बराबरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होने तीन बार ये कारनामा किया है, कुलदीप ने पाकिस्तान के वसीम अकरम, सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के चमिंडा वास और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली है, इन सभी ने दो-दो बार हैट्रिक विकेट लिया है, वहीं वनडे में भारत की ओर से ये 6ठां हैट्रिक है।

Advertisement

इस साल 4 भारतीयों ने बनाई हैट्रिक
सबसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में विश्वकप में हैट्रिक लिया था, उनके बाद कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली थी, शमी ने इसी साल विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिये थे। वहीं टेस्ट में भारत की ओर से हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह हैट्रिक बना चुके हैं, टी-20 में दीपक चाहर ने ये कारनामा किया है, साल 2019 से पहले भारत की ओर से कुल 5 हैट्रिक ली गई थी, इस बार 4 बार भारतीय गेंदबाजों ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लिये हैं।

Advertisement