टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने कोच को दी गंदी-गंदी गालियां, बोर्ड ने लिया कड़ा एक्शन, टीम से बाहर

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लेने वाले अशोक डिंडा अगर माफी मांग लेते तो उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे।

New Delhi, Dec 25 : भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 13 एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अशोक डिंडा को बंगाल रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है, तेज गेंद पर गेंदबाजी कोच से बदतमीजी और गाली-गलौच करने का आरोप लगा है, अशोक डिंडा पर आरोप है कि मंगलवार को उन्होने गेंदबाजी कोच को अपशब्द कहे, जिसके बाद उन्हें माफी मांगने के लिये कह गया, लेकिन उन्होने साफ मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Advertisement

बोर्ड ने बुलाई बैठक
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाजी अशोक डिंडा और गेंदबाजी कोच रणदेब बोस के बीच विवाद के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाई, जिसमें इन दोनों को भी बुलाया गया, बोर्ड ने डिंडा को कोच से माफी मांगने के लिये कहा, जिसके लिये उन्होने साफ मना कर दिया, जिसके बाद बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

Advertisement

माफी मांगने से इंकार
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लेने वाले अशोक डिंडा अगर माफी मांग लेते तो उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे, जिसके बाद बोर्ड ने सख्त फैसला लेते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया है, अशोक डिंडा टीम के अहम खिलाड़ी है।

Advertisement

डिंडा ने क्यों दी गाली
बताया जा रहा है कि टीम प्रैक्टिस सेशन से पहले कोच रणदेब बोस कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बात कर रहे थे, वो ड्रेसिंग रुम में चिल्ला रहे थे, तभी डिंडा को लगा कि गेंदबाजी कोच कप्तान से उनके बारे में कुछ कह रहे हैं, हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का दावा है कि कप्तान और कोच टीम की रणनीति पर बात कर रहे थे, इसके बाद डिंडा उनसे उलझ पड़े, उन्हें अपशब्द कहे, मालूम हो कि डिंडा और बोस के बीच पहले भी कई बार नोंकझोंक हो चुकी है, बोस जब बंगाल रणजी टीम के लिये खेलते थे, तब भी दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे।