बढी उद्धव सरकार की मुश्किलें, एनसीपी विधायक का खुला ऐलान, चढा सियासी पारा

30 दिसंबर को ठाकरे कैबिनेट का विस्तार किया गया, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में 36 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

New Delhi, Jan 01 : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के विस्तार के बाद से लगातार विरोध की खबरें सामने आ रही है, एनसीपी नेता प्रकाश सोलंकी के इस्तीफे की घोषणा के बाद अब दूसरे नेता भी मंत्री पद को लेकर मुखर हो रहे हैं, सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी में काफी असंतोष है, काम और योग्यता के मुताबिक ही लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

Advertisement

विधायक ने इस्तीफे की घोषणा की
मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रकाश सोलंकी ने विधायक पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है, उन्होने कहा कि वो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे, हालांकि कहा जा रहा है कि मंत्री नहीं बनाये जाने से वो नाराज हैं, यही वजह है कि उन्होने सार्वजनिक रुप से इस्तीफा देने का ऐलान किया है, दूसरी ओर सोलंकी का ये भी कहना है कि मंत्री पद को लेकर उन्हें कोई लालच या नाराजगी नहीं है।

Advertisement

राजनीति से भी संन्यास लेंगे
सूत्रों का दावा है कि विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ प्रकाश सोलंकी राजनीति से भी संन्यास ले लेंगे, एनसीपी विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वो राजनीति के योग्य नहीं हैं, यही वजह है कि उन्होने विधानसभा से इस्तीफा देने का फैसला लिया है, सोलंकी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी राजनीतिक परिस्थिति बनी है, जिसकी वजह से हम जैसे लोगों का सियासत में रहना संभव नहीं है, मैं तीस साल से राजनीति कर रहा हूं, लेकिन वर्तमान राजनीतिक माहौल में उनके लिये कोई जगह नहीं बचा है।

Advertisement

36 मंत्रियों ने लिया शपथ
30 दिसंबर को ठाकरे कैबिनेट का विस्तार किया गया, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में 36 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई, एनसीपी नेता अजित पवार को एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया गया है, अब ठाकरे सरकार में मंत्रियों की संख्या बढकर 43 हो गई है।