दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा आप-कांग्रेस का गठबंधन? दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

दिल्ली चुनाव की बात करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लौटी, तो सभी बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट कर राहत पैकेज दिया जाएगा।

New Delhi, Jan 04 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन जारी है, तमाम राजनीतिक दल अपनी -अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिये बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी एक के बाद एक दांव लगा रही है, दिल्ली कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिये एक वाररुम तैयार किया है, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने वाररुम के उद्धाटन के मौके पर आप के साथ गठबंधन की संभावना पर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, अपने दम पर हम सभी 70 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत के लड़ेंगे, मालूम है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आप संयोजक केजरीवाल ने कांग्रेस को गठबंधन का खुला प्रस्ताव दिया था, लेकिन कांग्रेस में कई दिनों तक चली खींचतान के बाद इससे इंकार कर दिया, इस इंकार के बाद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस जानबूझकर बीजेपी को फायदा पहुंचा रही है।

Advertisement

बिजली उपभोक्ताओं को राहत पैकेज
दिल्ली चुनाव की बात करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लौटी, तो सभी बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट कर राहत पैकेज दिया जाएगा, इसके साथ ही शीला दीक्षित पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को पेंशन राशि के रुप में 5 हजार रुपये दिये जाएंगे, कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक ऐसा होने के बाद दिल्ली में ओल्ड एज होम की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

अभी तारीखों का ऐलान नहीं
नये साल के आगाज के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती भी शुरु हो गई है, चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि फरवरी में चुनाव हो सकते हैं, सत्ताधारी आप दोबारा जीत हासिल करने के दावे कर रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी दांव-पेंच में लगी हुई है, अब देखना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता किसका साथ देती है।