टी-20 विश्वकप को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान, हो सकता है सरप्राइज पैकेज, इस खिलाड़ी से मिलेगा फायदा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज हो सकता है।

New Delhi, Jan 08 : विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को इंदौर टी-20 में सात विकेट से हराकर विजयी अभियान का आगाज किया, पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया था, जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा कि जसप्रीत बुमराह फिट होकर वापस लौट चुके हैं, उनके अलावा शार्दुल ठाकुर और सैनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, इस दौरान विराट ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया को लेकर संकेत दे दिये हैं, कोहली के मुताबिक एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज हो सकता है।

Advertisement

सरप्राइज पैकेज
विराट कोहली ने इस दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की, जिसके बाद माना जा रहा है कि विराट के सरप्राइज पैकेज कृष्णा हो सकते हैं, उन्होने कहा कि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, ऐसे में तेज गेंदबाजों का होना अच्छा रहेगा, ऑस्ट्रेलिया पिचें बहुत तेज और उछाल भरी होती है, वहां पर कृष्णा जैसे गेंदबाजों के होने से टीम को फायदा मिल सकता है।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज हो सकता है, प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होने घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होने 41 लिस्ट ए मुकाबलों में 67 विकेट अपने नाम किये हैं, वहीं 6 फर्स्ट क्लास मैच में 20 विकेट झटके हैं, सौराष्ट्र के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में खेले गये एक मुकाबले में उन्होने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

केकेआर के अहम खिलाड़ी
23 वर्षीय दायें हाथ के तेज गेंदबाज कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हैं, अब तक 18 आईपीएल मैचों में उन्होने 14 विकेट हासिल किये हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.32 का रहा है, उन्होने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था, कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया का टिकट दिला सकता है।