चुनावी साल में लालू यादव की पार्टी में खलबली, करीबी ने ही खोला मोर्चा

बिहार में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की लीडरशिप और सीटों को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है।

New Delhi, Jan 12 : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह आमने-सामने हैं, लालू के दोनों करीबियों में अब ठन सी गई है, पार्टी में अलग-थलग पड़े रघुवंश बाबू ने राजद सुप्रीमो को चिट्ठी लिखकर आखिरकार मोर्चा खोल दिया है, उन्होने जगदानंद के बहाने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है, आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

Advertisement

रघुवंश ने खोली पार्टी की पोल
बिहार में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की लीडरशिप और सीटों को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है, ऐसे में रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी ने राजद की मुश्किलें और बढा दी है, लालू के खासमखास और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश बाबू ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर पार्टी की पोल खोली है, सही मायने में रघुवंश ने जगदानंद सिंह और तेजस्वी को आइना दिखाने की कोशिश की है। उन्होने चिट्ठी के जरिये संगठन की कमजोरियों को उजागर किया है, उन्होने लिखा है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक पार्टी की कमेटियां नहीं बनी है, ये पार्टी के लिये ठीक नहीं है।

Advertisement

चिट्ठी में क्या लिखा है
रिपोर्ट के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को 9 जनवरी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होने चुनावी साल में बूथ स्तर तक संगठन का स्वरुप खड़ा करने की सलाह दी है, उन्होने लिखा कि क्या अब तक कमेटी नहीं बननी चाहिये थी, क्या संगठन बिना संघर्ष और संघर्ष बिना संगठन के मजबूत किया जा सकता है, सबसे बड़ा जनाधार और सबसे बड़ी फौज वाली पार्टी का संगठन बहुत जल्द बनाकर क्या हमें चुनाव की तैयारी में नहीं लग जाना चाहिये।

Advertisement

एक तीर से दो निशाना
रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच पहले भी तनातनी रही है, लेकिन जब से जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तब से दोनों के बीच तल्खी और बढ गई है, जगदानंद सिंह को पार्टी की कमान मिलने के बाद रघुवंश थोड़े अलग-थलग पड़ गये हैं, इससे इतर नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल किये जाने की उनकी कोशिशों को तेजस्वी बार-बार झटका दे रहे हैं, कहा जा रहा है कि रघुवंश पार्टी से नाराज चल रहे हैं, इसी वजह से उन्होने लालू को चिट्ठी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराआ है, उन्होने जगदानंद और तेजस्वी दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हस्तक्षेप करने की अपील
रघुवंश सिंह ने कहा कि आज हमारी विरोधी पार्टियां हम पर लगातार हमले कर रही है, लेकिन हम उनका जवाब तक नहीं देते, पार्टी की तरफ से कोई नियमित ब्रीफिंग भी नहीं की जाती, साथ ही रघुवंश ने कहा कि इन दिनों पार्टी में किसी भी मुद्दे पर कोई विचार विमर्श नहीं किया जाता, उन्होने राजद मुखिया से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।