दिल्ली चुनाव- देर रात 3 बजे तक चली बीजेपी की मीटिंग, एक-एक सीट की समीक्षा कर रहे शाह-नड्डा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होने के बाद सभी एक्जिट पोल्स आप की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

New Delhi, Feb 09 : बीजेपी की ओर से दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी ने बीती देर रात तक बड़ी बैठक की, बताया जा रहा है कि ये बैठक सुबह तीन बजे तक चलती रही, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शामिल थे, बैठक में दिल्ली की एक-एक सीट की समीक्षा की गई।

Advertisement

एक्जिट पोल
मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होने के बाद सभी एक्जिट पोल्स आप की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, एक्जिट पोल्स के सामने आने के बाद आप पूरे आत्मविश्वास में दिख रही है, तो बीजेपी इसके फेल होने का दावा कर रही है, बीजेपी भी कॉन्फि़डेंस में दिखने की कोशिश कर रही है, मनोज तिवारी ने इसके फेल होने का दावा कर दिया है।

Advertisement

11 को परिणाम
बीजेपी को तो ये लगता है कि 11 फरवरी को दिल्ली में उनकी ही सरकार बनने जा रही है, वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव नतीजों का इंतजार है, एक्जिट पोल साफ इशारा कर रहे हैं कि केजरीवाल हैट्रिक लगाने वाले हैं, लेकिन बीजेपी लगातार इस बात को नकार रही है, बीजेपी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से फिडबैक लेने में लगी हुई है।

Advertisement

कितनी सीटें
एक्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली में 54 सीटें जीत सकती है, तो बीजेपी इतने आक्रामक प्रचार के बाद भी 14 सीटों तक ही पहुंच रही है, 15 साल लगातार दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस बमुश्किल 1 सीट जीत सकती है, पिछली बार आप ने 67 सीटें जीती थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई थी।