रोहित शर्मा के दोस्त ने विराट कोहली को दी चेतावनी, टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान

मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है, वो ना तो टी-20 और ना ही वनडे सीरीज में बड़ा स्कोर कर सके हैं।

New Delhi, Feb 19 : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली को चेतावनी दे दी है, उन्होने कहा कि उन्हें विराट के विकेट लेने का इंतजार है, शुक्रवार को वेलिंग्टन में शुरु होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वो भारतीय कप्तान का विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वो टीम इंडिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाये थे, 6 सप्ताह टीम से बाहर रहने के बाद अब उन्हें टेस्ट सीरीज में वापसी का इंतजार है।

Advertisement

बोल्ट की चेतावनी
इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को चेतावनी देते हुए कहा कि जब भी मैं खेलता हूं, तो मेरी कोशिश विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट करके खुद को साबित करने की होती है, मैं उनके विकेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन वो कमाल के बल्लेबाज हैं, सबको पता है कि वो महान खिलाड़ी है।

Advertisement

भारत कठिन चुनौती
न्यूजीलैंड को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था, उनके लिये टीम इंडिया भी कठिन चुनौती पेश करेगा, बोल्ट ने कहा कि भारत मजबूत टीम है, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले स्थान पर हैं, वो इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसे खेल खेलना है, ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिये मुश्किल समय था, लेकिन ये देखकर अच्छा लग रहा है कि हम वापसी कर रहे हैं, वेलिंग्टन की बेसिन रिजर्व मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जहां बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों के लिये परेशानी हो सकते हैं।

Advertisement

तैयारी कर रहा हूं
65 टेस्ट मैचों में 256 विकेट लेने वाले 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, कि मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयार कर रहा हूं, आमतौर पर यहां की पिच अच्छी होती है, मैच के आखिरी दिन तक सही रहता है, मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है, मैं शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं, बोल्ट ने आगे बोलते हुए कहा कि टी-20 सीरीज में भारत से 5-0 से हारना निराशाजनक था, लेकिन वनडे में टीम ने शानदार वापसी की, मुझे लगता है कि जो हुआ सो हुआ, मैं पिछले 6 सप्ताह को पीछे छोड़ चुका हूं, अब टेस्ट सीरीज में विराट के विकेट पर मेरी नजर है।

विराट का प्रदर्शन
आपको बता दें मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है, वो ना तो टी-20 और ना ही वनडे सीरीज में बड़ा स्कोर कर सके हैं, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होने किवी धरती पर 4 पारियों में 71.33 के औसत से 214 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले कुल 7 टेस्ट मैचों में विराट ने 66.81 के औसत से 735 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।