इस होटल में रात गुजारेंगे डोनल्ड ट्रंप, सुइट के एक रात का खर्चा इतने लाख रुपये

होटल में बने ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट या द चाणक्या सुइट होटल के 14वें मंजिल पर स्थित है, जो भारतीय ग्लोबल थीम पर बना है।

New Delhi, Feb 24 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात से लेकर दिल्ली तक भारी तैयारियां की गई है, ट्रंप के दौरे को लेकर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, उनके भोजन से लेकर सोने के बिस्तर तक की विशेष इंतजाम किये गये हैं, इसी का हिस्सा है ट्रंप का वो कमरा जहां वो पत्नी के साथ रात बिताएंगे।

Advertisement

होटल में ठहरने का इंतजाम
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दिल्ली के आईटीसी मौर्या में रात बिताने वाले हैं, यहां उनके ठहरने के लिये खास इंतजाम किया गया है, उनके लिये विशेष प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किया गया है, जिसके एक रात का खर्च करीब 8 लाख रुपये होगा, दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग स्थित इस होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Advertisement

14 मंजिल पर सुइट
होटल में बने ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट या द चाणक्या सुइट होटल के 14वें मंजिल पर स्थित है, जो भारतीय ग्लोबल थीम पर बना है, वास्तव में इसकी भव्य संरचना किसी असाधारण अपार्टमेंट की तरह है, जिसकी दीवारों पर सिल्क के पैनल्स लगे हैं, वहीं फ्लोरिंग वूडन है, साथ ही खूबसूरत आर्टवर्क के अलावा बड़ा सा लीविंग रुप, मोर की थीम पर तैयार 12 सीटर प्राइवेट डायनिंग रुप, लग्जरी रेस्ट रुम के साथ मिनी स्पा और जिम भी है।

Advertisement

राजसी व्यंजन
जहां तक सुइट के मिन्यू का सवाल है, तो मेहमान के लिये खास राजसी व्यंजन तैयार होंगे, इस सुइट में डाइट कोक के अलावा चैरी वेनिला आईसक्रीम जो कि ट्रंप की पसंदीदा है, उन्हें रखा गया है, इसके साथ ही एक प्राइवेट शेफ ट्रंप और उनकी पत्नी के लिये खास असाइन किया गया है, जो उनकी पसंद का खाना तैयार करेंगे। आपको बता दें कि ट्रंप ऐसे चौथे राष्ट्रपति हैं, जो आईटीसी मौर्या के इस ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकने वाले हैं, ट्रंप से पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा यहां ठहर चुके हैं।