दिल्ली- एक्शन में अमित शाह, देर रात बड़ी मीटिंग, उत्पातियों की खैर नहीं

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और 4 अन्य लोग शामिल है।

New Delhi, Feb 25 : उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी समर्थकों और विरोधियों के बीच गुटों में सोमवार को भड़की हिंसा देर शाम तक जारी रही, इस हिंसा में हेड कांस्टेबल और 4 आम लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद से दिल्ली लौटने के बाद देर रात दिल्ली की कानून व्यवस्था की जानकारी ली, आपको बता दें कि शाह ट्रंप के अहमदाबाद दौरे की वजह से गुजरात में थे, इसी दौरान दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा, मौजपुर, दयालपुर और गोकुलपुरी इलाके में हिंसा भड़क गई, बिगड़ते हालात को देखते हुए अमित शाह ने तुरंत मामले की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है, उन्होने हालात का जायजा लिया है।

Advertisement

देर रात आपात बैठक
सूत्रों का दावा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बीती रात करीब 11 बजे एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव एके भल्ला, आईबी चीफ , दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और होम मिनिस्ट्री के दूसरे अधिकारी भी शामिल थे, केन्द्रीय गृह मंत्री ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी तरह से जल्द से जल्द दिल्ली के हालात को काबू में लाया जाए।

Advertisement

हालात पर नजर
केन्द्रीय गृह सचिव एके भल्ला पूरे हालात पर नजर बनाये रखने की बात कही है, इसके साथ ही उन्होने हर हाल में शांति कायम करने के लिये की जा रही जरुरी व्यवस्थाओं पर भी संतुष्टि जाहिर की है, उन्होने कहा कि हालात पर नजर बनाये हुए हैं।

Advertisement

पांच लोगों की जान
मालूम हो कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और 4 अन्य लोग शामिल है, घायलों का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है, इसके अलावा मैक्स अस्पताल में भी कुछ लोगों को भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।