कांस्टेबल के सीने पर तानी थी पिस्तौल, दिल्ली पुलिस की चेतावनी, उपद्रवियों के खिलाफ रणनीति तैयार

पूरा मामला सोमवार दोपहर का है, जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में इस शख्स ने अचानक बंदूक निकालकर फायरिंग शुरु कर दी।

New Delhi, Feb 25 : सीएए को लेकर दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में बवालियों ने जमकर हंगामा काटा, इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुलिस के सामने फायरिंग करता दिख रहा है, रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स ने एक – दो नहीं बल्कि पूरे 8 राउंड गोलियां चलाई, इस बीच पुलिस ने फायरिंग करने वाले इस शख्स की पहचान कर ली है, एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का नाम शाहरुख बताया जा रहा है, हालांकि उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Advertisement

कौन है ये शख्स
पूरा मामला सोमवार दोपहर का है, जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में इस शख्स ने अचानक बंदूक निकालकर फायरिंग शुरु कर दी, पुलिस ने बताया कि इस आरोपी शख्स का नाम शाहरुख है, उसने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी है, शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पुलिस वाले के रोकने के बाद भी ये शख्स फायरिंग करता रहा।

Advertisement

8 राउंड चलाई गोलियां
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स ने 8 राउंड गोलियां चलाई, बताया जा रहा है कि ये शख्स नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर विरोध-प्रदर्शन के लिये उतरा था, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है, भजनपुरा में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया, तो कई गाड़ियों में भी आगजनी की, चांदबाग में भी पत्थरबाजी और फायरिंग की खबर सामने आई। हिंसा को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है, पुलिस ने कहा कि मौजपुर, कदमपुरी, चांद बाद और दयालपुर इलाकों में हिंसा हुई है, पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली के लोगों से शांति और संयम बनाये रखने की अपील की है, साथ ही अफवाहों से बचने की भी सलाह दी है, इसके साथ ही उपद्रवियों की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

https://twitter.com/_MayankSaxena/status/1231896764975849473

Advertisement