फिर गरजा यशस्वी जायसवाल का बल्ला, ठोक दिये 185 रन, 20 गेंदों बनाये 82 रन

मुंबई की टीम से खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन बल्ले से फ्लॉप रहे, वो सिर्फ 6 रन बना सके।

New Delhi, Feb 25 : हाल ही में खत्म हुए अंडर 19 विश्वकप के हीरो यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब रन उगल रहा है, उन्होने कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में खेलते हुए धमाकेदार 185 रनों की पारी खेली है, यशस्वी की पारी के दम पर मुंबई की टीम ने पहली पारी में 449 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, फिर विरोधी पुद्दुचेरी को सिर्फ 209 रनों पर समेट दिया, आइये विस्तार से बताते हैं कि इस मैच के बारे में।

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप
मुंबई की टीम से खेलकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन बल्ले से फ्लॉप रहे, वो सिर्फ 6 रन बना सके, हालांकि इन 6 रनों के लिये भी उन्हें 45 गेंद खेलना पड़ा, इस मुकाबले में अर्जुन के बल्ले पर गेंद सीधी तरह आ नहीं रही थी, हालांकि बल्ले से फेल होने के बाद उन्होने गेंद से अपना जलवा दिखाया, उन्होने 8 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, साथ ही दो मेडन ओवर भी फेंके।

Advertisement

यशस्वी ने मचाया कोहराम
अंडर 19 विश्वकप के बाद भी यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है, उन्होने 243 गेंदों में 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 1 छक्का भी शामिल था, यानी 20 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री से ही युवा बल्लेबाज ने 82 रन बटोर लिये, यशस्वी के अलावा मुंबई की ओर से अमन खान ने 64, कप्तान हार्दिक तामोरे ने 86 और सरफराज खान ने 60 रनों की पारी खेली।

Advertisement

अंडर 19 विश्वकप के हीरो
आपको बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये अंडर 19 विश्वकप में यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होने 6 मैचों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाये, इस दौरान 5 बार उन्होने 50 का स्कोर पार किया, अब सीके नायडू ट्रॉफी के बाद उनकी नजर आईपीएल पर है, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।