लेडी सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचा दी धूम, कई रिकॉर्ड ध्वस्त, नाम की बड़ी उपलब्धि

न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

New Delhi, Feb 27 : महिला क्रिकेट में लेडी सहवाग के नेम से जानी जाने वाली टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, महज 16 साल की शेफाली जिस अंदाज में दिग्गज गेंदबाजों का सामना कर रही हैं, उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो अभी किशोर हैं, बिल्कुल परिपक्व बल्लेबाज के अंदाज में वो शॉट खेलती हैं, शेफाली ने वुमेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Advertisement

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
बैटिंग सेंसेशन शेफाली का वुमेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट हैं, उन्होने 147.97 के स्ट्राइक रेट से वुमेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 438 रन अब तक बनाये हैं, आपको बता दें कि वुमेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर में किसी भी बल्लेबाज ने 400 से ज्यादा रन इतनी तेज गति से नहीं बनाये हैं, इस मामले में शेफाली ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज Chloe Tryon और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को पीछे छोड़ा है।
टी-20 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (कम से कम 400 रन)
शेफाली वर्मा – 147.97 के स्ट्राइक रेट से 438 रन
Chloe Tryon- 138.31 के स्ट्राइक रेट से 722 रन
एलिसी हीली- 129.66 के स्ट्राइक रेट से 1875 रन

Advertisement

शेफाली सबसे आगे
16 वर्षीय बल्लेबाज शेफाली सबसे आगे हैं, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी-20 विश्वकप के तीनों ही मुकाबलों में उन्होने तूफानी बल्लेबाजी की है, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने 15 गेंदों में 29 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था, फिर दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होने 17 गेंदों में 39 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे, फिर तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होने 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।

Advertisement

4 चौके और तीन छक्के
न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली बीच के ओवरों में अपने तेवर बदले, वो ताबड़तोड़ शॉट नहीं खेल रही थी, क्योंकि उस समय टीम को साझेदारी की जरुरत थी, शेफाली ने इस विश्वकप की तीन पारियों में 66 गेंदों में 114 रन बनाये हैं।