जन्मदिन पर बोले नीतीश कुमार, NDA के साथ ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इतनी सीटें जीतने का दावा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता जुटे।

New Delhi, Mar 01 : बिहार के सीएम और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, इस दौरान उन्होने कहा कि बिहार के लोगों ने उन्हें साल 2005 में मौका दिया था, तब से वो लगातार प्रदेश को आगे बढाने के लिये काम कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो लोग उन पर सवाल उठाते हैं, उन्हें बहुत जल्द जवाब देंगे।

Advertisement

200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
नीतीश कुमार ने मंच से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी पर बनीं स्टैंडिग कमेटी में लालू प्रसाद यादव भी थे, उन्होने कहा कि एनपीआर को लेकर हमने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर साफ कर दिया, कि 2010 वाले आधार पर ही एनपीआर लागू होगा, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा, इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ ही रहकर लड़ेंगे, साथ ही 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया।

Advertisement

गांधी मैदान में कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता जुटे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है, कोर्ट के फैसले का इंतजार कीजिए, समाज में इन मुद्दों पर तनाव ना फैलाएं, कुछ लोग चाहते हैं कि देश का माहौल 1947 वाला हो जाए, लेकिन ऐसा किसी भी कीमत में होने नहीं देना है, भारत एक है, एक था और एक ही रहेगा।

Advertisement

तेजस्वी पर हमला
नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की डोमिसाइल नीति पर लागू करने की मांग पर जवाब देते हुए कहा, बिहार से माइग्रेशन नहीं होता है, देश में कोई भी कहीं भी जाकर काम कर रहा है, केरल से नर्से बिहार में आकर काम करती है, बिहार में दूसरे प्रांत के लोग भी आते हैं, नीतीश ने कहा कि हम इतना ट्रेनिंग देंगे कि लोग देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में जाकर काम करेंगे, सीएम ने तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले क्या हाल था रोजगार का, एक अदद नौकरी के लिये बिहार की जनता तरस जाती थी, लेकिन आज कितनी नौकरियां बिहार के लोगों को मिली है, ये सब जानते हैं।

Advertisement