T-20 विश्वकप- अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल, तो जानिये कौन बनेगा चैंपियन

आज फाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने सेमीफाइनल में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।

New Delhi, Mar 08 : आज आईसीसी टी-20 वुमेंस विश्वकप का फाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है, भारतीय टीम ने बिना सेमीफाइनल खेले ही खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था, बारिश होने की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया, टीम इंडिया ग्रुप में शीर्ष पर थी, जिसकी वजह से उन्हें सीधे फाइनल का टिकट मिल गया, हालांकि इसके बाद इस नियम पर काफी विवाद भी हुआ, आईसीसी नियम के मुताबिक सेमीफाइनल के लिये रिजर्व डे नहीं रखा गया था।

Advertisement

आज फाइनल
आज फाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने सेमीफाइनल में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, भारतीय फैंस को पूरा भरोसा है, कि टीम इंडिया विश्वकप जीतेगी, लेकिन साथ ही ये डर भी है कि कही फाइनल में भी मौसम कुछ गड़बड़ ना कर दे, ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर बारिश होती है, तो चैंपियन कौन बनेगा।

Advertisement

सोमवार रिजर्व डे
सेमीफाइनल में भले रिजर्व डे नहीं था, लेकिन फाइनल के लिये रिजर्व डे रखा गया है, अगर दुर्भाग्य से रविवार को मुकाबला रद्द हो जाता है, या फिर बारिश विलेन बनती है, तो खेल अगले दिन यानी सोमवार को खेला जाएगा, लेकिन रिजर्व डे पर खेलने से पहले ओवर कम किये जाएंगे, इसके बाद ही परिस्थिति के मुताबिक रिजर्व डे पर फैसला लिया जाएगा, अगर सोमवार को भी बारिश मैच में खलल डालती है, और मैच नहीं हो पाता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम का हाल
मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन फैंस के लिये अच्छी खबर ये है कि रविवार फाइनल वाले दिन बारिश की संभावना ना के बराबर है, हालांकि आसमान पर बादल छाये रहेंगे, फाइनल मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर साढे 12 बजे शुरु होगा।