IB कर्मचारी अंकित शर्मा केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, सलमान गिरफ्तार

दिल्ली में भड़के दंगे में उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी।

New Delhi, Mar 12 : दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, दिल्ली के चांदबाग इलाके में हुई आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है, दिल्ली पुलिस ने मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है, मालूम हो कि पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अंकित हत्याकांड में गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी।

Advertisement

अंकित की लाश मिली थी
दिल्ली में भड़के दंगे में उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी, आपको बता दें कि अंकित 26 साल के थे और तीन दिन तक गायब रहे, खोजबीन के बाद उनकी लाश एक नाले से मिली, उनके शरीर पर घाव के कई निशान थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच लगातार इस केस में छापेमारी कर रही थी, कई दिनों के बाद मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है।

Advertisement

होम मिनिस्टर ने किया था जिक्र
अंकित शर्मा के हत्या का जिक्र बुधवार को लोकसभा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, उन्होने कहा था कि अंकित को 400 से ज्यादा घाव दिये गये, कुछ लोगों ने पुलिस को वीडियो फुटेज मुहैया कराये हैं, उम्मीद की जा रही है कि इस वीडियो के जरिये अंकित के हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली जाएगी।

Advertisement

आप नेता पर आरोप
अंकित शर्मा की लाश आप नेता ताहिर हुसैन के घर के पास मिली थी, जिसके बाद अंकित के बड़े भाई ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया था, मीडिया से बात करते हुए अंकित के बड़े भाई ने कहा था कि ताहिर के घर में ही उनके भाई की हत्या की गई, फिर लाश को नाले में फेंक दिया गया, मामले में दिल्ली पुलिस ने ताहिर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, कोर्ट ने ताहिर हुसैन को सात दिन के लिये पुलिस रिमांड में भेजा है।

Advertisement