Inside Story- सिंधिया को दिया गया था डिप्टी सीएम का ऑफर, लेकिन कमलनाथ नहीं हुए राजी

सीएम कमलनाथ के विश्वासपात्र मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपने विधायकों के साथ जयपुर जा रहे हैं।

New Delhi, Mar 12 : एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि 22 विधायकों में से 13 ने आश्वस्त किया है, कि वो कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे, साथ ही उन्होने ये भी बताया कि एमपी में कमलनाथ सरकार को विश्वास मत जीतने का भरोसा है, हम चुप नहीं रहे, हम सो नहीं रहे हैं, इसके साथ ही उन्होने ये भी बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम पद ऑफर किया गया था, लेकिन वो अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर बिठाना चाहते थे, जिस पर कमलनाथ ने चेला स्वीकार करने से मना कर दिया, दिग्गी राजा ने कहा कि सिंधिया राज्यसभा के लिये कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे, लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को सिर्फ मोदी शाह ही मंत्री पद दे सकते हैं।

Advertisement

जयपुर भेजे गये विधायक
एमपी में संकटग्रस्त कांग्रेस सरकार को बचाने में जुटे दिग्गी राजा लगातार कोशिश कर रहे हैं, कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने के लिये बुधवार को उन्हें चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिजॉर्ट में भेज दिया गया है, सभी विधायक सीएम कमलनाथ के आवास पर जमा हुए, फिर तीन बसों से उन्हें भोपाल हवाई अड्डे पर भेजा गया, जहां से जयपुर के लिये रवाना हो गये।

Advertisement

राजनीतिक आस्था नहीं बदल सकते
सीएम कमलनाथ के विश्वासपात्र मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपने विधायकों के साथ जयपुर जा रहे हैं, जहां हम एक साथ रहेंगे, वर्मा ने ये भी बताया कि जयपुर के बाद वो बंगलुरु भी जाएंगे, जहां ठहरे हुए कांग्रेस के बागी विधायकों से बात करेंगे, उन्होने दावा किया, कि उनके विधायकों के गुमराह कर बंगलुरु ले जाया गया है, और उनसे जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया गया है, उनकी रगों में सालों से कांग्रेस का खून दौड़ रहा है, इसलिये सिर्फ अपने नेता की महत्वाकांक्षा के लिये ये विधायक यूं ही अचानक अपनी राजनीतिक आस्था नहीं बदल सकते।

Advertisement

बागी भी सरकार के पक्ष में वोट करेंगे
सिंधिया के समर्थक 19 विधायकों के बंगलुरु में ठहरने के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इनमें से 10 से 12 विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार के पक्ष में वोट करेंगे, क्योंकि उन्हें गुमराह करके वहां से ले जाया गया है, उन्होने दावा किया, कि पार्टी के नेता बंगलुरु में ठहरे इन विधायकों के संपर्क में हैं।

Advertisement