बीजेपी में शामिल होने के बाद आधी रात को सिंधिया ने लिखी दिल की बात, मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट…

लंबे समय तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये, जिसके बाद एमपी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

New Delhi, Mar 12 : बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने इस फैसले को जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट कहा है, इसके साथ ही उन्होने बीजेपी में उनके स्वागत करने के लिये पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा है, बुधवार आधी रात उन्होने ट्विटर पर लिखा, मुझे स्वीकार करने और मेरा स्वागत करने के लिये बीजेपी परिवार और जेपी नड्डा जी, नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी और भाजपा परिवार का शुक्रिया, ये मेरी जिंदगी का ना सिर्फ टर्निंग प्वाइंट है, बल्कि मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है।

Advertisement

अपने विधायकों को भेजा दूर
मालूम हो कि लंबे समय तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये, जिसके बाद एमपी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को भोपाल से दूर भेज दिया है, कहा जा रहा है कि कमलनाथ सरकार जल्द ही गिर सकती है।

Advertisement

22 विधायकों का इस्तीफा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद एमपी में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है, कांग्रेस ने अपने करीब 90 फीसदी विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में भेज दिया है, वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में भेज दिया है, इस बीच इस्तीफा देने वाले विधायकों को बंगलुरु के एक होटल में रखा गया है।

Advertisement

मोदी की तारीफ
संख्या बल को लेकर प्रयास तेज होने और मित्र राज्यों में रिजॉर्ट राजनीति तेज होने के बीच सिंधिया बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में औपचारिक रुप से शामिल हो गये, उन्होने कहा कि देश का भविष्य पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है, विधायकों को जिन राज्यों में रखा गया है, उनमें से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जबकि हरियाणा और कर्नाटक में बीजेपी की सरकारें है।

दोनों दलों से संबंध
एमपी की सियासत में तूफान मचाने वाले 49 वर्षीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर घराने के महाराज हैं, उनके परिवार के संबंध कांग्रेस और बीजेपी दोनों से रहे हैं, सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया कांग्रेस में थे, तो उनकी दादी राजमाता विजय राजे सिंधिया बीजेपी की संस्थापक सदस्यों में से एक थी, तो उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया और बसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं।